मज़ेदार जोक्स

मजेदार जोक्स: संजना तीसरी बार ड्राइविंग का इंटरव्यू देने पहुंची,अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी

कहते हैं भले ही कोई व्यायाम ना करो लेकिन यदि दिन भर में थोड़ा सा समय निकाल कर हंस लिया जाए तो पूरा दिन भर का वयायाम एक पल में ही हो जाता है क्योंकि हंसने से हमारे शरीर में बहुत सी ग्रंथियां अच्छी तरह काम करना शुरु कर देती है जिससे हमें बहुत सी बीमारियों से छुटकारा मिलता है और जीवन में स्ट्रेस को कम करने में भी बहुत सहायता मिलती है। इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास हंसने का टाइम ही नहीं है लेकिन आपकी बिजी शेड्यूल में से 2 मिनट चुराने और आप को हंसाने और गुदगुदाने के लिए लेकर आए हैं हमारी यह हंसी और मजेदार जोक वाली पोस्ट जिसे पढ़कर आपको हंसी जरूर आएगी।

बॉस (इंटरव्यू में): Risk Taking Capacity कितनी है आपकी?
सोनू : सर भगवान से अगले जन्म में भी इस जन्म की बीवी माँगी है।
बॉस(आंसू पोंछते हुए): भाई अब तक कहा था तू? तेरी जॉब पक्की ।

जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की ?
चोर : साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है , सैलरी भी अच्छी है , फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे ?

संजू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
संजू : हाँ जी हाँ
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता।

पहला दोस्त : oyee सुन 2nd year का रिजल्ट आ गया क्या ?
दूसरा दोस्त : हाँ आ गया और तमीज़ से बात कर
पहला दोस्त : क्यों ?
दूसरा दोस्त : क्यूंकि अब मैं तेरा senior हूँ ।

संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया-
लड़की का पिता: मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे।
संजू :- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ
दे जूते….दे चप्पल….।

मोन्टू : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
बन्टू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
मोन्टू : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?
बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”।

दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है।
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है

हिंदी कैसे हमारी ऊर्जा और समय बचाती है देखिये :
In english : I am sorry, I can not hear you properly ,can you please repeat what’s the matter?
In hindi : ” हैं? ”

दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊँ ?
महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा।

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपको हमारी इस पोस्ट के जोक्स ने बेहद हंसाया भी होगा तो ऐसे ही जोक्स को पढ़ने और हंसने और गुदगुदाने के लिए बने रहे हमारे साथ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button