अध्यात्म

नारद पुराण के अनुसार आपकी ये गलतियां होती है दुख और गरीबी का कारण है, जानिए जरूरी बातें

इस संसार में हर कोई व्यक्ति अपने जीवन में बहुत सी अच्छी और बुरी परिस्थितियों से गुजरता है, जब व्यक्ति का घर परिवार खुशहाल बना रहता है तो वह चिंता मुक्त रहता है और अपना जीवन अच्छा बनाने के लिए हर कोशिश में लगा रहता है परंतु कई बार देखा गया है कि व्यक्ति चाहे कितनी भी कोशिश कर ले अचानक से ही उसके जीवन में परेशानियां दस्तक देने लगती हैं, जिसकी वजह से व्यक्ति काफी विचलित हो उठता है और अपने जीवन में चल रही परेशानियों के समाधान का उपाय ढूंढने लगता है दरअसल, शास्त्र और पुराणों में जीवन में उत्पन्न होने वाली परेशानियों से जुडी हुयी बहुत सी बातें बताई गई है, इनमें इस बात का जिक्र किया गया है कि व्यक्ति अपनी कुछ गलतियों की वजह से दुख भोगता है, व्यक्ति अपने द्वारा की गई इन गलतियों के कारण गरीबी का सामना करता है।

ऐसी बहुत सी गलतियां होती हैं जिनके बारे में व्यक्ति को पता नहीं चलता है और वह जाने अनजाने में यह गलतियां कर बैठता है, जिसके कारण दुख और गरीबी उसके जीवन में आने लगती हैं, नारद पुराण में मनुष्य जीवन से जुड़ी हुई बहुत सी बातों का उल्लेख किया गया है, अगर इन सभी बातों पर व्यक्ति अमल करता है तो उसको अपने जीवन में कभी भी दुख और दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ेगा, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से नारद पुराण के अनुसार ऐसी कुछ जरूरी बातों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन पर गौर करना आपके लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि यही वजह होती है जो आपके दुख और गरीबी का कारण बनती है।

आइए जानते हैं कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए

  • नारद पुराण में एक बहुत ही आम गलती बताई गई है जिसको ज्यादातर सभी लोग अपने जीवन में अवश्य करते हैं, इसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि व्यक्ति को अपने बालों को कभी भी मुंह से नहीं दबाना चाहिए क्योंकि इससे व्यक्ति को अशुभ फल की प्राप्ति होती है, इसकी वजह से व्यक्ति कई बीमारियों की चपेट में आ सकता है, इतना ही नहीं बल्कि उसके सुख में भी कमी होती है।

  • व्यक्ति को कभी भी अपने सिर पर तेल लगाने के बाद बचे हुए तेल को अपने शरीर पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से व्यक्ति के जीवन में दुख आता है, जो व्यक्ति ऐसा करता है उसका जीवन कष्टकारी बनता है, बालों में तेल लगाने के बाद बचे हुए तेल को शरीर पर लगाने से आपका शरीर अशुद्ध हो जाता है जिसकी वजह से बरकत नहीं होती है।

  • नारद पुराण में इस बात का उल्लेख किया गया है कि व्यक्ति को कभी भी दिन के समय नहीं सोना चाहिए जो व्यक्ति दिन के समय घर में सोता है उसको धन वैभव की कमी हो जाती है इसके अलावा सूर्योदय और शाम को भी नहीं सोना चाहिए।
  • नारद पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति को गलती से भी निर्वस्त्र नहीं सोना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से देवी देवता और पितृ गण नाराज हो जाते हैं।
  • व्यक्ति को हमेशा मदिरापान और जुए की लत से दूर रहना चाहिए क्योंकि यह व्यक्ति के लिए बहुत ही हानिकारक साबित होता है।

  • नारद पुराण के मुताबिक व्यक्ति को अपने नाखूनों को दातों से नहीं चबाना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से धन की देवी माता लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है इसके अलावा नाखूनों को दांतो से चबाने से व्यक्ति कई रोग से पीड़ित हो जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button