अध्यात्म

बढ़ानी हो अपनी आमदनी तो एक बार जरूर आजमायेँ ये वास्तु टिप्स, होगी खूब तरक्की

हर इंसान का सपना होता है की उसके पास उसका खुद का एक घर हो जिसमे वो अपनी मर्ज़ी से पूरी आज़ादी के साथ रेह सके, जो जी में आए वो कर सके। अपना घर कहने में तो बहुत ही आसान सा लगता है लेकिन अगर आप एक सामान्य इंसान है और आपकी कमाई एक नापि तुली आती है जिसमे आपको अपना परिवार भी चलना है और घर का भी सपना पूरा करन अहै टी ऐसे मे ये सपना काफी बड़ा और मुसकिल सा लगता है। मगर जब आप घर बनाने लगते है तो उस दौरान भी आपको कई तरह की बातों का ध्यान रखना पड़ता है, दिशा कोण, वास्तु आदि का ध्यान रखते हुए अगर घर बनाया जाए तो आपका हर कार्य सफल होता है अन्यथा आपके नए बने हुए घर में भी सुख और शांति नही रहती और आप कभी भी संतुष्ट और खुश नही रह पाते है।

आमदनी बढ़ाने और तरक्की पाने के लिए वास्तु टिप्स

आपको बता दें की एक बार जब घर बन जाता है तो उसके बाद घर के वास्‍तु में बदलाव कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है, इसलिए हम आपको आज बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे खास वस्तु टिप्स जिन्हे आप अपना घर बनवाने के बाद भी वक़्त  बिना कोई तोड़ फोड़ किए हुए वास्‍तु दोष को दूर कर सकते हैं।

अगर रसोई का स्थान गलत हो

बता दें की अगर आपके नए नए घर की रसोई की दिशा वास्तु अनुसार नही है और इससे आपके घर में आए दिन समस्या आती रहती है तो ऐसे में आप अग्निकोण क स्थान पर एक बल्‍ब लगा दें और उसे सुबह-शाम अनिवार्य रूप से प्रतिदिन अवश्य जलाएं।

घर नहीं बन पा रहा तो

कई बार आइस अभी होता है की आपने पैसे आदि जुटाने के बाद आपको जमीन खरीदे बहुत वक्‍त हो गया हो और अब उसके बाद मकान बनने का संयोग नहीं बन पा रहा है तो उस स्थिति में आप उस प्‍लॉट में अनार का पौधा पुण्‍य नक्षत्र में लगा दें, आप खुद देखेंगे की आपके मकान बनाने का संयोग बहुत ही जल्दी बनेगा।

आमदनी बढ़ाने के लिए

मकान तो नया नया बन गया मगर अब व्यापार में या फिर दुकान से आमदनी उतनी ज्यादा नही हो पा रही या फिर आम्दानी को बढ़ाने के लिए आपको चाहिए की घर के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ गणपति जी का स्‍टीकर लगा दें। ध्यान रखें की एक गणपति जी की दृष्टि दुकान पर पड़नी चाहिए और दूसरे गणपति जी बाहर की ओर देखते होने चाहिए, इससे आपकी आम्दानी में तत्काल बढ़ोतरी होने लगेगी।

यदि आपका घर चारों तरफ से घिरा हो

कई बार ऐसा भी होता है की आप जब घर बनाते है तो स दौरान आपका घर हर तरफ से हवादार और खुला रहता है मगर कुछ समय बाद आस पास के लोग भी अपना घर बना लेते है जिसके बाद आपका घर हर तरफ से घिरजाता है। ऐसी स्थिति में कभी कभी घर के सदस्‍यों की तरक्‍की रुक जाती है। बता दें की इस तरह के दोष को दूर करने के लिए आप उस स्‍थान पर बांस का ऊंचा झंडा लगाएं जहां आपका घर दूसरे मकान से जुड़ रहा हो।

यह भी पढ़ें :

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button