अध्यात्म

इन उपायों से शनिदेव होते हैं अति प्रसन्न, मिलती है विशेष कृपा, सारे कष्ट होते हैं दूर

शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए व्यक्ति अक्सर इनकी पूजा-अर्चना करता है और कई तरह के उपाय अपनाता है ताकि शनिदेव इनकी पूजा-अर्चना से खुश हो सके और उनके जीवन के सभी कष्ट शनिदेव दूर करें, लेकिन शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है यह हमेशा व्यक्ति के साथ न्याय करते हैं, जिन लोगों के कर्म अच्छे होते हैं और सही मार्ग पर चलकर अपना जीवन व्यापन करते हैं उनको शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है, परंतु जो लोग गलत कार्य करके अपना जीवन व्यतीत करते हैं उनको शनि देव का दंड झेलना पड़ता है, इसी वजह से शनि देव को कर्म फल दाता भी कहा जाता है।

अगर शनिदेव की टेढ़ी नजर किसी व्यक्ति के ऊपर पड़ जाए तो उस व्यक्ति के जीवन में बहुत से संकट मंडराने लगते हैं, व्यक्ति को किसी भी क्षेत्र में कामयाबी नहीं मिलती है, इसी वजह से यह जरूरी है कि आप अपने जीवन में ऐसे कार्य कीजिए जिससे आपके ऊपर शनि देव की हमेशा कृपा दृष्टि बनी रहे, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से शनि की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए कुछ उपाय बताने वाले हैं, अगर आप इन उपायों को अपनाते हैं तो आप अपने जीवन के सभी कष्ट दूर कर सकते हैं और शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

इन उपायों से शनिदेव होते हैं अति प्रसन्न

  • शनि देव को जानवरों से अति प्रेम है विशेष रूप से काले जानवर शनिदेव के अति प्रिय है, अगर आप शनिवार के दिन काले कुत्ते को मीठी रोटी पर तेल लगा कर खिलाते हैं तो इसे शनिदेव आपसे प्रसन्न होंगे, इसके अलावा आप शनिवार के दिन बंदरों को भुने हुए चने खिलाए।
  • अगर किसी व्यक्ति के ऊपर शनि देव की अशुभ दशा चल रही है तो उस व्यक्ति को मांस मदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए, इसके अलावा शनिदेव के अशुभ प्रभावों से छुटकारा पाने के लिए रोजाना नियमित रूप से पूजा करते समय महामृत्युंजय मंत्र और ओम नमः शिवाय का जाप कीजिए।

  • शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए आप अपने घर के किसी अंधेरे भाग में किसी लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसके अंदर एक तांबे का सिक्का डालकर रख दीजिए।

  • अगर किसी व्यक्ति के ऊपर शनि की ढैया का प्रभाव चल रहा है तो इस स्थिति में शुक्रवार की रात में 800 ग्राम काले तिल पानी में भिगो दीजिये और शनिवार की सुबह उनको पीसकर उन में गुड़ मिलाकर 8 लड्डू बना लीजिए और किसी काले घोड़े को इसको खिला दीजिए, आपको यह उपाय 8 शनिवार तक करना है, इससे शनि की ढैया से मुक्ति मिलेगी।

  • अगर कोई व्यक्ति शनि की साढ़ेसाती से परेशान है तो इस स्थिति में शनिवार के दिन अंधेरा होने के पश्चात पीपल पर मीठा जल अर्पित करें और पीपल के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं और धूप-दीप लगाएं और वहां पर बैठकर हनुमान चालीसा, भैरव चालीसा और शनि चालीसा का पाठ कीजिए और इसके पश्चात पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें, इससे शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी।
  • आप शनिवार के दिन अपने हाथ के नाप का 29 हाथ लंबा काला धागा लेकर उसको मांझकर माला बना लीजिए और इसको अपने गले में धारण कर लीजिए, इससे आपको लाभ मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button