अध्यात्म

मकर संक्रांति के दिन कर लें काले तिल के यह चमत्कारिक उपाय, घर-परिवार में बनी रहेगी बरकत

हिंदू धर्म में मकर संक्रांति को बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना गया है, यह दिन सूर्य देव की उपासना का विशेष दिन है, शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख किया गया है कि अगर व्यक्ति मकर संक्रांति के दिन सूर्य देवता को जल अर्पित करने के साथ-साथ स्नान, दान आदि करता है तो उसको शुभ फल की प्राप्ति होती है, वैसे देखा जाए तो लोग सूर्य देवता की कृपा प्राप्त करने के लिए बहुत से उपाय करते हैं, इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी 2020 को मनाई जाने वाली है, आपको बता दें कि मकर संक्रांति पर तिल का भी बहुत महत्व माना गया है, इस दिन तिल का दान करने का महत्व है, इसके अलावा तिल से बनी हुई चीजों का भी सेवन किया जाता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपके ऊपर सूर्य देवता की विशेष कृपा दृष्टि बनी रहे और आपके जीवन में धन की किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो तो आज हम आपको मकर संक्रांति पर किए जाने वाले काले तिल के उपायों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, इन उपायों को करने से आपके जीवन की बहुत सी परेशानियां दूर होंगी, शास्त्रों के अनुसार इन उपायों को करने से व्यक्ति को चमत्कारिक रूप से लाभ मिलता है।

आइए जानते हैं मकर संक्रांति के दिन काले तिल के इन चमत्कारिक उपायों के बारे में

  • आप मकर संक्रांति के दिन काले तिल का दान जरूर कीजिए, क्योंकि इस उपाय से शनि दोष दूर होते हैं, अगर किसी व्यक्ति के ऊपर शनि का बुरा प्रभाव है तो इस स्थिति में मकर संक्रांति के दिन उसको तिल का दान अवश्य करना चाहिए, इस उपाय को करने से शनि दोषों के साथ-साथ राहु केतु के बुरे प्रभाव से भी छुटकारा मिलता है, इसके अलावा कालसर्प योग, साढ़ेसाती, पितृदोष आदि से भी मुक्ति मिलती है।
  • अगर आप मकर संक्रांति वाले दिन पानी में काले तिल डालकर स्नान करते हैं तो इससे बुरी नजर से आपकी सुरक्षा होती है, शास्त्रों में भी काले तिल से स्नान करने के लाभ के बारे में उल्लेख किया गया है।

  • अगर आप मकर संक्रांति वाले दिन काले तिल के बने हुए लड्डू का सेवन करते हैं तो इससे स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिलता है यानी आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
  • अगर आप मकर संक्रांति वाले दिन नहाने के बाद सूर्य देवता को जल अर्पित करते हैं तो आप जल में थोड़ा सा काल तिल जरूर मिला लीजिए और आप तांबे का लोटा इस्तेमाल करें, इस उपाय को करने से सूर्य देवता की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
  • अगर आप मकर संक्रांति वाले दिन काले तिल के तेल से शरीर की मालिश करने के पश्चात स्नान करते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना गया है, धार्मिक मान्यता अनुसार यह शुभ बताया गया है, इसके अतिरिक्त अगर हम वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो तिल के तेल से मालिश करने से शरीर में मौजूद सारी गंदगी साफ होती है जिससे त्वचा से संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिलता है, इसके अतिरिक्त अगर आप तिल का उबटन बनाकर अपने पूरे शरीर पर लगाने के पश्चात स्नान करते हैं तो इससे शरीर की गंदगी दूर होती है और आपको स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button