अध्यात्म

हनुमानजी बल, बुद्धि के माने जाते हैं देवता, मंगलवार को कर लें ये उपाय, हर संकट से करेंगे रक्षा

धार्मिक मान्यता अनुसार भगवान हनुमान जी को सबसे शक्तिशाली देवता माना गया है। इनकी शक्तियों का अनुमान लगाना असंभव है। हनुमान जी बल, बुद्धि और शांति के देवता माने जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जिन भक्तों के ऊपर हनुमान जी की कृपा रहती है, उनके जीवन में कोई भी संकट नहीं आते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और सभी रोगों का नाश होता है। अगर किसी व्यक्ति के ऊपर शनि का बुरा प्रभाव है तो ऐसी स्थिति में हनुमान जी की आराधना करना शुभ फलदाई माना गया है। शनि देव को मनाने के लिए हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। आज हम आपको मंगलवार के कुछ उपायों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिनको अगर आप करते हैं तो इससे आपके जीवन में आने वाले सभी कष्टों से हनुमान जी मुक्ति दिलाएंगे।

मंगलवार के उपाय | Mangalvar Ke Upay

धन-समृद्धि प्राप्ति हेतु

  • आप रोजाना हनुमान जी की पूजा धूप-अगरबत्ती के साथ कीजिए और इनको फूल अर्पित करें।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप अपनी आर्थिक परेशानियों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप रामायण या श्री राम चरित्र मानस का पाठ कीजिए।
  • आप रोजाना रात के समय सोने से पहले हनुमान जी के समक्ष सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जरूर जलाएं, इसके बाद आप हनुमान चालीसा का पाठ कीजिए, इससे धन से जुड़ी हुई परेशानियां दूर होंगी।

विरोधियों को शांत करने के लिए

  • अगर आप अपने विरोधियों से परेशान चल रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपने घर के पवित्र स्थल पर हनुमान जी की दक्षिण दिशा की तरफ देखते हुए तस्वीर लगाएं। इस उपाय को करने से आपके विरोधी शांत होंगे और धन में भी वृद्धि होगी।
  • आपको मंगलवार या शनिवार के दिन अपने सामर्थ्य अनुसार हनुमान जी का विशेष शृंगार करना चाहिए, इससे हनुमान जी प्रसन्न होंगे।

मनोकामनाएं पूरी करने के लिए

  • आप मंगलवार या शनिवार के दिन महाबली हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित कीजिए, इससे आपकी अधूरी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होंगी।
  • अगर आप 11 पीपल के पत्तों को साफ जल से धोने के पश्चात इन पर चंदन या कुमकुम से श्री राम नाम लिखकर हनुमान जी के मंदिर में अर्पित करते हैं तो इससे आपके जीवन के दुख दूर होते हैं।

कष्ट और क्लेश दूर करने हेतु

  • अगर आप मंगलवार या शनिवार के दिन विधि-विधान पूर्वक हनुमान जी की पूजा करते हैं तो इससे आपके जीवन के कष्ट और क्लेश दूर होते हैं।
  • आप मंगलवार या शनिवार को हनुमानजी को बनारसी पान अर्पित कीजिए, इससे हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।
  • आप मंगलवार और शनिवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाए और 11 काले उड़द के दाने, चमेली का तेल, फूल, प्रसाद, सिंदूर अर्पित कीजिए, इसके पश्चात आपको सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा।

समस्त संकटों के निवारण हेतु

  • अगर आप अपनी नौकरी, व्यापार की समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए महीने के शुक्ल पक्ष के मंगलवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी की मूर्ति की 108 परिक्रमा करते हुए चौपाई “विश्व भरण पोषण कर जोई, ताकर नाम भरत अस होई या कवन सो काज कठिन जग माही जो नहीं होई तात तुम्ह पाही” में से किसी 1 को पढ़ें।
  • आप 40 दिनों तक लगातार इस चौपाई का जाप मूंगे की माला से 10 माला लाल रंग के आसन पर बैठकर करें।
  • आप हनुमान जी को बेसन के लड्डू, चोला, चांदी का वर्क, चमेली का तेल, केसरी सिंदूर अर्पित कीजिए।
  • यदि आप इस दौरान मंगलवार का व्रत करते हैं तो इससे आपके जीवन के सभी कष्ट बजरंगबली दूर करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button