#ट्रेंडिंग

हर जगह कीकी चैलेंज का चढ़ा है बुखार, इन एक्ट्रेस की वीडियो हुई है सोशल मीडिया पर वायरल

आप सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं तो आपने ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो देखी होंगी जो किकी चैलेंज के नाम से काफी प्रचलित हो रही है। दुनिया में बहुत सारे लोगों ने तथा फिल्म अभिनेत्रियों ने भी यह किकी चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपनी वीडियोस शेयर करी है। इसी चैलेंज के बीच में बॉलीवुड के भी कई सेलिब्रिटीज ने अपनी कीकी चैलेंज को पूरा करके वीडियो इंस्टाग्राम एवं ट्विटर पर डाली है। अभी कुछ समय पहले ही बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा अदा शर्मा के साथ नूरा फतेह और वरुण शर्मा ने इस चैलेंज को पूरा करते हुए अपना किकी चैलेंज वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया में काफी प्रचलित हुआ और लोगों ने सराहना भी करें और शेयर भी की।

आखिर क्या है कि कि चैलेंज है और यह गाना

कीकी चैलेंज में जो गाना चलाया जाता है उसको एक कैनेडियन रैपर ने गाया है इस गाने को 31 साल के संगीतकार ड्रेक ने लिखा है यूट्यूब पर यह गाना मौजूद है और इसको वहां पर 8.2 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है। इस कीकी चैलेंज में एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर बाहर आता है और दूसरा व्यक्ति गाडी को धीमी गति से चलता है साथ में गाडी के अंदर कैनेडियन रैपर का गाना बजता है जिसपर पर डांस करना होता है और डांस खत्म होने के बाद गाड़ी में कूदकर वापस आना पड़ता है। जितना मजा आपको यह किकी चैलेंज देखने में आता है उसी के साथ कई दुखद घटनाएं भी इसके साथ जुड़ी हुई है इस चैलेंज को पूरा करते-करते कई लोगों को गंभीर रूप से चोटे भी आई है।

किकी चैलेंज को पूरा करते हुए कई घटना सामने आई है जिसकी वजह से कई प्रकार के विवाद छिड़े हैं भारत में भी इस प्रकार के खतरनाक चैलेंज को कई लोग पूरा कर रहे हैं किंतु पुलिस का इस पर अपनी नजर बनाई हुई है। उत्तर प्रदेश तथा पंजाब के पुलिस ने ट्विटर पर ट्वीट करके चेतावनी भी दी है और उनसे कहा है कि इस प्रकार की चैलेंज को पूरा ना करें क्योंकि यह आप लोगों के लिए हानिकारक भी सिद्ध हो सकती है।

यह किकी चैलेंज दिन-पर-दिन लोगों के बीच अत्यधिक प्रचलित होता जा रहा है भारत में चंडीगढ़, मुंबई पुलिस नियमित रूप से लोगों के बीच संदेश दिए जा रही है कि यह चैलेंज को लेने का खतरा मोल ना ले। अमेरिका तथा मलेशिया में भी इस प्रकार के चैलेंज को लेकर पुलिस सतर्क है एवं लोगों के बीच जागरूकता फैला रही है और इस चैलेंज को ना करने की सलाह दे रही है।

देखें वीडियो-

आप सभी ने ब्लू व्हेल गेम चैलेंज के बारे में भी अखबारों तथा खबरों में पढ़ा होगा, जिससे कई बच्चों की मौत हो गई थी इसके बाद कीकी चैलेंज को पुलिस तथा सरकारें काफी गंभीरता से ले रही है और इसे एक खतरनाक खेल बताकर इस पर सख्ती कर रही है। सोशल मीडिया पर प्रचलित होने के लिए आजकल के युवा किसी भी प्रकार के चैलेंज को एक्सेप्ट कर लेते हैं तथा अपनी जान से भी खेलने को तैयार रहते हैं। इस प्रकार के खतरनाक चैलेंज में बड़े बड़े अभिनेता शामिल हो जाते हैं जिससे चैलेंज को लोग और भी अत्यधिक अपनाते हुए नजर आते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button