अध्यात्म

हनुमान जी के इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन से दूर होते हैं सारे पाप, मनोकामनाएं होती है पूरी

वैसे दुनिया में ऐसे बहुत से मंदिर मौजूद हैं जो अपनी-अपनी खासियत और अपने चमत्कार के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, इन मंदिरों के प्रति भक्तों की अटूट आस्था देखने को मिलती है, इन मंदिरों में अक्सर ऐसे बहुत से चमत्कार देखने को मिलते हैं जिनको देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं परंतु इन चमत्कारों के विषय में काफी अध्ययन करने के बावजूद भी कुछ भी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं महाबली हनुमान जी भगवान श्री राम जी के परम भक्त है, ऐसा बताया जाता है कि कलयुग में भी हनुमान जी साक्षात विराजमान है और यह अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, जो भक्त अपने सच्चे मन से इनकी पूजा-अर्चना करता है उसके सभी दुख महाबली हनुमान जी दूर करते हैं, वैसे तो भारतवर्ष में ऐसे महाबली हनुमान जी के बहुत से मंदिर मौजूद है।

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से हनुमान जी के कुछ ऐसे प्रसिद्ध मंदिर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनका अस्तित्व कई वर्षों पुराना है और इन मंदिरों के प्रति लोगों का विश्वास देखने को मिलता है, ऐसा कहा जाता है कि इन मंदिरों में जो भक्त दर्शन करने के लिए आता है उसके सारे पाप धुल जाते हैं, व्यक्ति इन मंदिरों के दर्शन करके अपने सभी कष्टों से छुटकारा प्राप्त करता है, अगर आप भी अपने जीवन की परेशानियों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आप हनुमान जी के इन मंदिरों के दर्शन अवश्य कीजिए।

आइए जानते हैं हनुमान जी के इन प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में

हनुमान मंदिर- इलाहाबाद

महाबली हनुमान जी का एक मंदिर इलाहाबाद में स्थित है, जिसको लेटे हुए हनुमान जी के नाम से लोग जानते हैं, यह मंदिर इलाहाबाद के किले से सटा हुआ है और इस मंदिर के अंदर लेटे हुए हनुमान जी की प्रतिमा मौजूद है, यह मंदिर दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है, भारत का यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर महाबली हनुमान जी की लेटी हुई मुद्रा में मूर्ति स्थित है, इस मूर्ति की लंबाई 20 फीट है।

श्री संकट मोचन मंदिर- वाराणसी

वाराणसी में स्थित श्री संकट मोचन मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां पर मौजूद महाबली हनुमान जी की प्रतिमा गोस्वामी तुलसीदास के तप और पूण्य से प्रकट हुई थी, हनुमान जी इस प्रतिमा के दाएं हाथ में भक्तों को अभयदान करते हुए नजर आ रहे हैं और अपना बाया हाथ इन्होंने अपने हृदय पर रखा हुआ है, संकट मोचन महाबली हनुमान जी के इस मंदिर के समीप ही भगवान श्री नरसिंह जी का मंदिर भी स्थित है।

सालासर बालाजी हनुमान मंदिर- राजस्थान

महाबली हनुमान जी का एक बहुत ही प्रसिद्ध और चमत्कारिक मंदिर राजस्थान के चुरू जिले में स्थित है, इस मंदिर को सालासर बालाजी हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है, इस गांव का नाम सालासर होने की वजह से इनको सालासर वाले बालाजी के नाम से लोग जानते हैं, इस मंदिर के अंदर जो हनुमान जी की प्रतिमा मौजूद है उस प्रतिमा में हनुमान जी की दाढ़ी मूछ भी है, इस मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि महाबली हनुमान जी की यह प्रतिमा एक किसान को जमीन जोतने के समय नजर आई थी, जिसको सालासर में सोने के सिंहासन पर स्थापित किया गया।

हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस- नई दिल्ली

कनॉट प्लेस में महाबली हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर महाभारत काल से ही मौजूद है, यहां पर उपस्थित महाबली हनुमान जी स्वयंभू है, यह मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है, ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर में जो भक्त अपने सच्चे मन से हनुमान जी से प्रार्थना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं हनुमान जी अवश्य पूरी करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button