अध्यात्म

इस मंदिर में हनुमान जी का देखने को मिलता है अद्भुत चमत्कार, स्वयं बताते हैं लोगों का भविष्य

जो लोग ईश्वर पर विश्वास करते हैं वह भगवान के चमत्कारों पर भी विश्वास रखते हैं और भगवान पर भरोसा ना रखने वाले लोगों के लिए इस संसार में चमत्कार नाम की कोई चीज नहीं होती है ऐसे लोग इन सभी चीजों को सिर्फ अंधविश्वास की नजर से देखते हैं, भले ही हमको भगवान नजर नहीं आते, भगवान का आकार कैसा है? और वह कैसे दिखते हैं? इन सभी चीजों के बारे में हमको कुछ नहीं पता, लेकिन भगवान की शक्तियों को हम महसूस अवश्य कर सकते हैं आप लोगों ने कई बार ऐसा गौर किया होगा कि आप किसी मुसीबत में होंगे और आप ने भगवान को याद किया होगा तब आपकी मुसीबत अपने आप दूर हो गई होगी और आपको मानसिक शांति प्राप्त हुई होगी जी हां, आजकल के समय में भी ईश्वर हमारे आसपास मौजूद हैं और जो लोग अपने सच्चे मन से भगवान को याद करते हैं वह उनकी पुकार अवश्य सुनते हैं, आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिस मंदिर के अंदर हनुमान जी का अद्भुत चमत्कार देखने को मिलता है यह मंदिर अपने अनोखे चमत्कार के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

हम आपको जिस मंदिर के बारे में जानकारी देने वाले हैं यह मंदिर मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के बोलाई गांव में मौजूद है इस मंदिर को खेड़ापति हनुमान मंदिर के नाम से लोग जानते हैं यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना है और यह लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है यह देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है जिस मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा के साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा भी मौजूद है इस मंदिर के अंदर महाबली हनुमान जी की प्रतिमा की बाईं तरफ गणेश जी की मूर्ति देखने को मिलती है लोगों का ऐसा मानना है कि इस मंदिर के अंदर इन दोनों की प्रतिमा एक साथ होना बहुत ही शुभ होता है इस मंदिर में जो भी भक्त आता है उसकी सभी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती है।

हनुमान जी का श्री सिद्धि वीर खेड़ापति हनुमान मंदिर भोपाल रेलवे ट्रैक के बीच बोलाई स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है इस मंदिर के बारे में ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर के अंदर लोगों को भविष्य की घटनाओं का अनुमान पहले ही हो जाता है इस मंदिर से जुड़े हुए बहुत से चमत्कार है सबसे बड़ा चमत्कार यह है कि जो भी इस मंदिर के सामने से ट्रेन गुजरती है उसकी स्पीड अपने आप कम हो जाती है अन्य मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में कोई भी भक्त अपनी प्रार्थना लेकर आता है तो वह कभी भी निराश नहीं लौटता है इस मंदिर में हनुमान जी सबकी इच्छाएं पूरी करते हैं इस मंदिर के अंदर शनिवार मंगलवार और बुधवार के दिन दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

इस मंदिर के पुजारी का ऐसा कहना है कि कुछ समय पहले यहां के रेलवे ट्रैक पर दो माल गाड़ी आपस में टकरा गई थी बाद में इन दोनों माल गाड़ियों के लोको पायलट ने ऐसा बताया था कि उनको होने वाली घटना का कुछ देर पहले ही अंदाजा हो गया था उनका कहना था कि उनको लगा की उनसे कोई ट्रेन की स्पीड कम करने के लिए कह रहा है परंतु उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया और ट्रेन की स्पीड कम नहीं की थी जिसकी वजह से यह दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई थी लोगों का ऐसा मानना है कि इस मंदिर में महाबली हनुमान जी लोगों का भविष्य बताते हैं जो भक्त इस मंदिर में आता है उसको अपने जीवन में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही अंदाजा लग जाता है और कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि उनको अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का एहसास भी हो चुका है इसीलिए इस मंदिर में स्थापित हनुमान जी के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button