अन्य

99% लोग नहीं जानते हैं हाथ के इन रेखाओं का सच, इन रेखाओं से जाने अपने ज़िन्दगी के सारे राज़

दोस्तों व्यक्ति की हथेलियों पर बहुत सी रेखाएं होती हैं और इन रेखाओं के द्वारा व्यक्ति के भाग्य के बारे में पता लगाया जा सकता है आपको बता दें कि हमारी हथेली जिस स्थान से प्रारंभ होती है वहां आड़ी स्थिति में कुछ रेखाएं होती है इन रेखाओं को मणिबंध कहा जाता है और यह हथेली पर मौजूद रेखाएं व्यक्ति की उम्र और भाग्य से जुड़ी बहुत सी बातें बता सकती है ज्योतिष हस्तरेखा के अनुसार मणिबंध रेखाओं को देख कर व्यक्ति की संभावित उम्र भी पता लगायी जा सकती है हस्त रेखा के संबंध में इस बात का ध्यान देना चाहिए कि पुरुषों के दाएं और महिलाओं के बाएं हाथ का अध्ययन विशेष रूप से किया जाना चाहिए सभी व्यक्तियों में हाथों की मणिबंध रेखाएं भिन्न-भिन्न पाई जाती हैं किसी व्यक्ति के हाथ में मणिबंध रेखा एक होती है तो किसी के हाथ में दो या किसी व्यक्ति के हाथ में 3 भी देखने को मिलती हैं।

आइए जानते हैं मणिबंध रेखाओं को देखकर भाग्य और उम्र के बारे में किस प्रकार पता लगाया जा सकता है:-

यदि मणिबंध में एक रेखा हो तो:-

जिस व्यक्ति की हथेली के मणिबंध पर एक ही रेखा होती है तो वह व्यक्ति श्रेष्ठ गुणों वाला होता है यह रेखा सुख की दृष्टि से शुभ माना गया है यहां पर शुभ लक्षण का अर्थ है की मणिबंध की रेखा कलाई के चारों ओर हो और उसमें जो के आकार के यव की लड़ियां हो और रेखा टूटी हुई ना हो तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति कम उम्र में ही कई उल्लेखनीय कार्य को अंजाम देता है और धन से संबंधित किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है सभी सुख प्राप्त होते हैं यदि मणिबंध पर एक ही रेखा हो तो उम्र के हिसाब से यह अच्छी नहीं मानी जाती है यदि मणिबंध पर एक रेखा हो और हथेली में कोई शुभ लक्षण ना हो तो व्यक्ति के अल्पायु होने की संभावना होती है।

यदि मणिबंध में दो रेखाएं हो तो:-

जिस किसी व्यक्ति की हथेली में मणिबंध रेखाएं 2 होती हैं और वह रेखाएं टूटी हुई ना हो जौ के आकार के यव वाली लड़ियाँ कलाई के चारों ओर हो तो यह शुभ लक्षण माना जाता है इससे व्यक्ति के जीवन में सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं यदि किसी व्यक्ति की हथेली में मणिबंध रेखाएं दो हैं और यहां बताए गए शुभ लक्षण नहीं है तो वह रेखाएं बताती है कि व्यक्ति को जीवन में कड़ी मेहनत करना पड़ेगा जिन व्यक्तियों की हथेली में दो मणिबंध रेखाएं होती है यह बहुत ही शुभ होता है ऐसे व्यक्ति की उम्र करीब 45 से 55 वर्ष तक हो सकती है जबकि इन दो रेखाओं पर अशुभ लक्षण होने से उम्र में कमी भी आ सकती है।

यदि मणिबंध में तीन रेखाएं हो तो:-

जिस व्यक्ति की हथेली में मणिबंध पर तीन रेखाएं होती हैं और वह रेखाएं टूटी हुई ना हो और कलाई के चारों तरफ ये रेखाएं जौ के आकार की लड़ियां बनाएं तो ऐसी रेखाएं वाला व्यक्ति भाग्यशाली होता है उस व्यक्ति को जीवन में सभी सुख मिलते हैं परंतु इस बात का ध्यान रखें कि यदि मणिबंध में तीन रेखाएं हैं और वे टूटी हुई दिखाई देती है तो यह अशुभ लक्षण माना जाता है ऐसी रेखाएं जिस व्यक्ति के हाथ में होती है वह कठिन परिश्रम के बाद भी कुछ सफलता नहीं प्राप्त कर पाता है उसका जीवन संघर्ष पूर्ण रहता है जिन व्यक्तियों की हथेली में तीन मणिबंध रेखाएं होती है उन व्यक्तियों की उम्र करीब 70 से 85 वर्ष तक होने की संभावना होती है यदि इन रेखाओं पर अशुभ लक्षण हो तो उम्र में कमी भी आ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button