अन्य

ज्यादा समय तक बैठे रहने से अगर आपके हाथ-पैर भी होने लगते हैं सुन्न, तो आपको हो सकती है ये बीमारी

कई बार ऐसा होता हैं कि आप आराम से बैठे होते हैं और आपका पैर सुन्न हो जाता हैं यानि कई बार हमारा पैर सुन्न पड़ जाता हैं। असल में पैर के सुन्न होने के बारे में सभी लोग जानते हैं और सभी ने इसे महसूस भी किया होगा। बता दें कि जब हम देर तक एक ही पोजीशन में बैठे होते हैं तो हमारा पैर सुन्न पड़ गया होता हैं और ऐसा महसूस होता हैं कि हमारे पैर में कोई बहुत सारे सुइयां चुभा रहा हैं, लेकिन कुछ देर तक हिलने-डुलने पर वह ठीक हो जाता हैं, विज्ञान की माने तो पैरों का कुछ देर के लिए सुन्न पड़ जाना आम बात हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप एक ही जगह और एक ही पोजीशन में बैठे होते हैं तो आपके शरीर के उस जगह की नसें दब जाती हैं। जिसके कारण आपके नसों को सहीं ढंग से आक्सीजन नहीं मिल पाती हैं और आपके शरीर में आक्सीजन की कमी के कारण आपके शरीर के भाग सुन्न पड़ जाता हैं और उसमें झनझनाहट शुरू हो जाती हैं और यह आम बात भी हैं लेकिन यदि आपके पैर की झनझनाहट जाने में बहुत समय लगता हैं तो यह आपके लिए चिंता का विषय हैं और आपको डॉक्टर से मिलने की आवश्यकता हैं क्योंकि पैर के झनझनाहट के कई वजहे हो सकती हैं और उन्हीं वजहों के बारे में आपको बताने वाले हैं।

हाथ-पैरों का सुन्न होना मतलब इतनी बीमारियों का होना

  • यदि आपके गले, हाथ, पीठ या फिर पैर से लेकर तलवे तक झनझनाहट महसूस हो रही है तो हो सकता है कि यह किसी चोट या गलत तरह से बैठने के कारण हुआ हो लेकिन इसी के साथ ये भी हो सकता है कि आपको गठियाँ रोग की शिकायत भी हो सकती हैं।
  • यदि आपके सिर्फ एक नहीं दोनों हाथों में झनझनाहट होती है तो आप सतर्क हो जाए क्योंकि ये अक्सर विटामिन B12 की कमी के कारण होता है| इतना ही नहीं इसी के साथ आपको थकावट महसूस होती होगी और यदि इस पर ध्यान ना दिया गया तो आपको एनीमिया की शिकायत भी हो सकती है।
  • बहुत सारे लोग आजकल देर तक कम्प्युटर के सामने बैठकर देर तक टाइपिंग करते हैं और ऐसे में उनकी नसे दब जाती हैं और इसके कारण उनके हाथों में झनझनाहट होने लगती हैं।
  • अक्सर लोगों की रीढ़ की हड्डी में समस्या उतपान होने से झनझनाहट महसूस होने लगती है और यदि आपको भी ऐसा लगता है तो तुरंत ही अपना एमआर आई या सिटी स्कैन करवा ले, जिससे आप इस समस्या की जड़ को जा सके।

  • डायबिटीज के मरीजों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि उनके हाथ-पैर में झनझनाहट होने लगती हैं और यह काफी देर तक रहती है और ऐसा तब होता है जब आपका डायबिटीज बहुत ज्यादा बढ़ गया होता हैं और इस अवस्था में आपका है ब्लड प्रेशर जहर की तरह काम कर रहा होता हैं।

  • थायराइड के मरीजों को भी अक्सर हाथ-पैर में झनझनाहट महसूस होता है और थायराइड के मरीजों को सर्दी बहुत जल्दी पकड़ती है। थायराइड के मरीजों का बेवजह वजन बढ़ना, बाल झड़ना और त्वचा रूखी पड़ जाना भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button