अध्यात्म

इस मंत्र से बुधवार के दिन करें गणेश भगवान की पुजा, आपके किसी कार्य में नहीं आएगी रुकावट

बुधवार यानी की गौरी पुत्र गणेश जी का दिन माना जाता है जिन्हे लोग लंबोदर के नाम से भी बुलाते हैं और गजानन के नाम से भी। वैसे भगवान गणेश के नाम और इनकी लीलाएँ ढेर सारी हैं जीनके बारें में अगर बात की जाए तो शब्द ही कम पद जाएंगे। खैर आज हम आपको बताने वाले है की अगर आप कोई शुभ कार्य करने जा रहे है जो की आपके लिए काफी ज्यादा महत्व रखता है तो उसे करने से पहले अमूमन हर कोई भगवान गणेश की ही पुजा करता है क्योंकि शास्त्रों के अनुसार भी माना गया है की कोई भी शुभ कार्य करने से पहले श्री गणेश जी की पुजा अवश्य करनी चाहिए।

बुधवार है भगवान का प्रिय दिन

हालांकि आज हम आपको इससे संबन्धित मगर थोड़ी सी अलग जानकारी देंगे जो आपके कार्य में आपको और भी बेहतर सफलता दिलाएगा। असल में गणेश जी की पुजा तो किसी भी कार्य की शुरुवात से पहले करनी ही चाहिए लेकिन अगर आप वही पुजा बुधवार के दिन जो की भगवान गणेश का दिन माना जाता है, उस दिन करते हैं वो भी एक खास मंत्र के साथ तो आपका कार्य शत प्रतिशत पूरा होता है और उसमे कोई भी रुकवाट नही आती है।

बता दे की जिस प्रकार किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान श्री गणेश जी का आवाहन किया जाता है और अगर वो दिन बुधवार हो तो सबसे उचित माना जाता है क्योंकि बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश का है। ऐसा माना जाता है की इस दिन आपको जो भी कोई शुभ कार्य आदि करते हैं वह अवश्य पूरा होता है। बुधवार के दिन गणपति की उपासना से कार्यसिद्धि तो होती ही है साथ ही मनोकामना भी पूरी होती है।

आपको बता दें की हिन्दू धर्म के शास्त्रों में बताया गया है कि बुधवार के दिन कुछ ऐसे मंत्र हैं जिनका जाप करने से गणपति को प्रसन्न किया जा सकता है साथ ही साथ उनसे बल-बुद्धि और विद्या प्राप्त किया जा सकता है। अगर आप भी इस दिन सुबह-सुबह इन मंत्रों का जाप करते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर किसी कारणवश आप सुबह के समय मंत्रों का जाप नहीं कर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप गोधूलि बेला यानी की सूर्यास्त के ठीक पहले के समय पूजन के दौरान भी इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं। मंत्र जाप करते समय भगवान गणेश की मूर्ति के सामने अक्षत, पुष्प, वस्त्र, रोली रखें और चढाएं।

मंत्र

दुर्वा करान्सह रितान मृतन्मंगल प्रदान।

आनी तांस्तव पूजार्थ गृहाण परमेश्वर।।

आपको यह  भी बता दें की चूंकि भगवान गणेश को मोदक बहुत ही ज्यादा प्रिय है इसलिए इस दौरान इन्हें मोदक का भोग अवश्य लगाएँ, ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ति में किसी प्रकार की बाधा नहीं आती है।

यह भी पढ़ें :

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button