अध्यात्म

आज मासिक विनायक चतुर्थी पर कर लें यह उपाय, जीवन की सभी बाधाएं दूर करेंगे श्री गणेश

श्री गणेश सभी देवताओं में सबसे पहले पूजे जाते हैं, कोई भी शुभ कार्य या पूजा-पाठ में सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा की जाती है, ऐसा बताया जाता है कि इनकी प्रथम पूजा से कार्य सफल होता है और सभी बाधाएं दूर होती हैं, आपको बता दें कि 28 मार्च को चैत्र नवरात्रि में चतुर्थी तिथि है और इस दिन मासिक विनायक चतुर्थी भी है, यदि आप इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा करते हैं तो इससे आपको विशेष फल की प्राप्ति होती है, इस दिन कुछ सरल से उपाय करके आप अपने जीवन की तमाम परेशानियों को दूर कर सकते हैं।

आज हम आपको चैत्र नवरात्रि में चतुर्थी तिथि को मासिक विनायक चतुर्थी को गणेश जी की पूजा किस प्रकार करें और कौन से उपाय करके भगवान गणेश जी को प्रसन्न कर सकते हैं, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं, इन उपायों को करके आप अपनी अधूरी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं।

चैत्र मासिक विनायक चतुर्थी पर श्री गणेश जी की पूजन विधि

अगर आप चैत्र मासिक विनायक चतुर्थी पर विधि-विधान पूर्वक भगवान श्री गणेश जी की पूजा करते हैं तो इससे गणेश जी का आशीर्वाद मिलेगा और आपके जीवन की बहुत सी परेशानियां कम होंगी, आप इस दिन श्री गणेश जी का विधिवत षोडशोपचार पूजा कीजिए, इनकी पूजा करने के पश्चात आप गणेश मंत्र “ऊँ गं गणपतये नमः” का 108 बार जाप कीजिए, जब इन मंत्रों का जाप पूरा हो जाए तो आप कुछ सरल से उपाय अपना सकते हैं।

चैत्र मासिक विनायक चतुर्थी पर करें यह उपाय

  • अगर आप अपने जीवन की परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए चैत्र मास की विनायक चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर में जाकर भगवान श्री गणेश जी से अपने जीवन की परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना कीजिए, यदि आप यह सरल सा उपाय करते हैं तो कुछ ही दिनों में इसका लाभ देखने को मिलेगा।

  • अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए चैत्र मासिक विनायक चतुर्थी पर आप भगवान गणेश जी को शुद्ध जल से अभिषेक कीजिए, आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करने के पश्चात मेवे के लड्डू का भोग गणेश जी को लगाकर भक्तों में बांटे।
  • आप इस शुभ दिन पर अपने घर में गणेश यंत्र की स्थापना कीजिए, शास्त्रों के अनुसार गणेश यंत्र को बहुत चमत्कारिक यंत्र बताया गया है, अगर आप इसकी स्थापना करते हैं और विधि विधान पूर्वक पूजा करते हैं तो इससे कई प्रकार के फायदे मिलते हैं और आपके घर में किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति प्रवेश नहीं करती है।
  • अगर आप विनायक चतुर्थी पर प्रातः काल में स्नान आदि करने के पश्चात भगवान गणेश जी को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाते हैं और उसको किसी गाय को खिलाते हैं तो इससे धन से संबंधित परेशानियां दूर होती हैं और भगवान गणेश जी आप से प्रसन्न होते हैं।
  • अगर आप नौकरी में तरक्की हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए चैत्र मास की विनायक चतुर्थी पर पीले रंग के गणेश जी की प्रतिमा अपने घर में स्थापित करने के पश्चात इसकी पूजा कीजिए, आप इनकी पूजा के दौरान हल्दी की पांच गठान “श्री गणाधिपतये नम:” मंत्रों के उच्चारण के साथ अर्पित कीजिए, इसके बाद आप 108 दूर्वा और गीली हल्दी लगाकर मंत्र “श्री गजवकत्रम नमो नम:” का जाप करते हुए इनको अर्पित करें, यदि आप यह उपाय लगातार 10 दिन तक करते हैं तो इससे आपको नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना अधिक रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button