अध्यात्म

कुंडली में सूर्य ग्रह की गलत दशा से मिल रहे हैं कष्ट, तो तुरंत करें यह उपाय, होगा बहुत फायदा

ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के जीवन में उत्पन्न होने वाले कष्टों के बारे में उल्लेख किया गया है, व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है, जीवन में जो भी सुख-दुख आते हैं, इसके पीछे कुंडली में ग्रहों की स्थिति जिम्मेदार माने गए हैं, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की शुभ स्थिति है तो इसकी वजह से उसके जीवन में सब कुछ अच्छा चलता है, परंतु अगर ग्रहों की दशा खराब है तो इसके कारण जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं, ग्रहों से अशुभ फल मिलने के कारण व्यक्ति अक्सर किसी न किसी परेशानी का सामना करता रहता है।

अगर हम हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार देखें तो आप अपनी कुंडली में ग्रहों की खराब दशा को कुछ उपायों की सहायता से ठीक कर सकते हैं, अगर आप यह उपाय करते हैं तो ग्रहों से मिलने वाले बुरे प्रभाव दूर होंगे, यह छोटे-छोटे उपाय आपके जीवन की परेशानियों को दूर करने में सहायता करेंगे और आपको अपने जीवन में लाभ मिलेगा, आज हम आपको कमजोर सूर्य ग्रह की स्थिति के कुछ उपायों को बताने वाले हैं, इन उपायों को करके आप अपनी कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत बना सकते हैं।

कुंडली में सूर्य कमजोर होने के लक्षण

  • अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो ऐसे में पिता, गुरु के साथ-साथ ईश्वर भी उस व्यक्ति का साथ छोड़ देता है।
  • सूर्य की स्थिति कमजोर होने के कारण काम-धंधे में बाधाएं उत्पन्न होने लगती है, इतना ही नहीं बल्कि व्यक्ति की नौकरी भी जाने की संभावना रहती है।
  • कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने के कारण आपका कोई सोने का आभूषण चोरी या गुम हो सकता है।
  • व्यक्ति के शरीर पर आलस हावी बना रहता है और शारीरिक बीमारियां होने का खतरा रहता है।
  • कुंडली में सूर्य कमजोर होने के कारण दिल से संबंधित बीमारियां उत्पन्न होने की संभावना रहती है, इसके अतिरिक्त पेट और आंख से संबंधित रोग उत्पन्न हो सकते हैं।
  • किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने के कारण कानूनी मामले का सामना करना पड़ता है।

कुंडली में सूर्य मजबूत करने के लिए करें यह उपाय

  • यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर है तो इसको मजबूत बनाने के लिए सूर्य उदय के वक्त तांबे के लोटे में गुड़, लाल चंदन, देसी गुलाब, रोली, गंगाजल, मिलाकर सूर्य देव को अर्पित करने से लाभ मिलता है।
  • अगर आप अपनी कुंडली में सूर्य को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आप सुबह के समय सूर्य उदय के वक्त लाल फूल वाले पौधे और पेड़ को रोजाना जल अर्पित कीजिए।
  • अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आप तांबे के बर्तन में रात के समय जल भरकर अपने सिरहाने रखें और सुबह उठकर उसका सेवन कीजिए, इससे सूर्य मजबूत बनता है।
  • सूर्य को मजबूत बनाने के लिए आप अपने दाहिने हाथ में तांबे का कड़ा धारण करें।
  • आप रविवार के दिन गाय को दोनों हाथों से गेहूं भरकर खिलाएं, परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप गेहूं को जमीन पर ना रखें, इसको आप हाथों में रखकर ही खिलाएं।
  • सूर्य को मजबूत बनाने के लिए आप अपने हाथ में कलावा सात बार लपेटकर बांध सकते है।
  • आप नहाने के पानी में लाल चंदन घिस कर और गंगाजल डालकर स्नान कीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button