जरा हटके

आप की उम्र 15 से 35 साल के बिच है तो ज़रूर पढ़ें ये पोस्ट, वरना भविष्य में पड़ सकता है पछताना

आज के इस युवा पीढ़ी की बात करें तो आज का यह युवा पीढ़ी इतना ज्यादा एडवांस हो चुका है कि लोग आज बिना कुछ सोचे समझे किसी भी काम को करने के लिए तैयार हो जाते हैं। बिना कुछ सोचे समझे किसी भी काम को करने की वजह से अक्सर कई सारी गलतियां भी हो जाती है। आपको यह बात जानकर बेहद हैरानी होगी कि जब युवा बिना कुछ सोचे समझे किसी काम को पूरा करते हैं और उस काम को पूरा करते वक्त कोई गलती हो जाती है तो ऐसे में उन्हें आने वाले वक्त में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन परेशानियों का सामना करने के बाद उन्हें उन गलतियों का पछतावा उस वक्त तो नहीं होता। परंतु समय बीत जाने के बाद उन्हें इसका पछतावा जरूर होता है। इसलिए आज हम युवाओं के लिए एक ऐसी पोस्ट लेकर आए हैं जिसके माध्यम से हम बताएंगे कि आखिर 15 से 30 वर्ष की आयु में युवा कौन-कौन सी गलती किया करते हैं। जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

दूसरे को हमेशा इंप्रेस करने की कोशिश करना तो आज लोगों के लिए आम बात हो गई है। आज बेहद ही कम उम्र वाले बच्चे भी लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए काफी ज्यादा जोश में रहा करते हैं। इस उम्र में लड़के और लड़कियों का एक दूसरे के प्रति काफी ज्यादा आकर्षण हुआ करता है। एक अध्ययन के मुताबिक ऐसा बताया जाता है कि 15 से 20 वर्ष की आयु में ही लड़के या लड़कियां अपनी लक्ष्य से अक्सर भटक जाते हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह उनके लड़के या लड़कियों के प्रति आकर्षण को ही बताया जाता है। लक्ष्य से भटक जाने के बाद उन्हें उस वक्त तो गलती का एहसास बिल्कुल भी नहीं होता परंतु बाद में उन्हें बहुत ही ज्यादा पछतावा हुआ करता है।

आजकल के युवा लोगों के सामने अपने पैसे की गर्मी को भी दिखाया करते हैं। पैसे की गर्मी को दिखाते वक्त उनके मन में ऐसा ख्याल आता है कि उनके पास काफी ज्यादा पैसे को देख लोग उसे जलेंगे। परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जिन युवाओं के पास बहुत ही ज्यादा पैसे हुआ करते हैं वह युवा फिजूल खर्च काफी ज्यादा किया करते हैं। उन्हें जिस सामान की जरूरत भी नहीं होती वह भी उसे खरीद लिया करते हैं। पानी की तरह पैसे बहाने की वजह से उनके जीवन में एक ऐसा भी वक्त आता है। जब उनके पास पैसे की काफी ज्यादा किल्लत हो जाती है और उस वक्त उन्हें पैसे की अहमियत समझ आती है।

15 से 35 साल की उम्र के बच्चे आजकल किसी भी हाल में पैसे कमाना चाहते हैं। पैसे कमाने के चक्कर में कभी-कभी ऐसे लोगों या कंपनियों के पाले में पड़ जाते हैं जो कि उन्हें पूरी तरह से कंगाल कर देती है। आपको बता दें कि आज बाजार में इतनी सारी फर्जी कंपनियां शुरू हो चुकी है जो कि अपने मीठे मीठे बोल से ग्राहकों को पहले तो अपना निशाना बनाती है और बाद में उनका पैसा लेकर उन्हें चूना लगा देती है।

आज के इस दौर में छोटे-छोटे बच्चों के पास भी स्मार्ट फोन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। इन दोनों सुविधाओं के उपलब्ध होने की वजह से आजकल के बच्चे अपना ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताया करते हैं। हमेशा सोशल मीडिया से चिपके रहने वाले यह लोग अपनी असल जिंदगी से काफी ज्यादा दूर हो जाते हैं। और जब इन्हें इस बात का पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। बाद में देर हो जाने की वजह से अक्सर यह लोग बाद में गम के माहौल में डूब जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button