जरा हटके

ऑनलाइन नीलामी में करोड़ों का घर लाखों में खरीदा, देखने गया उसके बाद होश ही उड़ गए

हर किसी के जीवन में घर खरीदना बड़ा सपना होता है, जिसे साकार करने के लिए वह पूरी जीवन मेहनत करता है, लेकिन अगर यह सपना पूरा होकर भी अधूरा रहे, तो इसे बदकिस्मती कहते हैं। जी हां, अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा में एक शख्स ने अपना घर खरीदने का सपना पूरा किया, जिसके लिए उसने पैमेंट भी कर दी, लेकिन जब घर तक पहुंचा, तो वहां का नज़ारा देखकर उसके पैरो तले ज़मीन खिसक गई। दरअसल, शख्स ने ऑनलाइन नीलामी के तहत घर खरीदा था, लेकिन बाद में वहां कुछ और ही मिला। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा में एक शख्स ने ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा लेकर एक सस्ता घर खरीदा, जिसकी असल कीमत तकरीबन 1 करोड़, 23 लाख बताई जा रही है, लेकिन शख्स को सिर्फ लाखों रुपये में ही मिल गया। घर खरीदने के बाद शख्स खुशी खुशी अपने नये घर गया, लेकिन वहां जाकर उसके पैरों तले की ज़मीन खिसक गई, क्योंकि नीलामी घर की नहीं हुई थी, बल्कि एक पट्टी की हुई थी, जिसके बाद उसे अंदाजा हुआ कि उसके धोखा किया गया।

ऑनलाइन हो रही थी खूबसूरता विला की नीलामी

ऑनलाइन एक खूबसूरत विला की नीलामी हो रही थी, जिसे खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन इस सपने में थोड़ा सा झोला था, जिसकी वजह से शख्स के साथ धोखा हो गया। दरअसल, नीलामी के लिए तस्वीर पोस्ट हुई थी, उसमें एक शानदार विला दिख रहा था, जिसे खरीदने के लिए उस शख्स ने बोली लगाई और वह उसके नाम हो गया, जिसके बाद उसने पैमेंट किया और घर देखने चला गया, लेकिन घर जाकर देखा तो वह घर किसी और का था और उसके हिस्से में सिर्फ एक पट्टी आई थी, जिसके बाद उसके होश ही उड़ गए।

एक पट्टी के लिए चुकाए लाखों रुपये

तस्वीर में विला को देखकर उस शख्स ने सोचा कि यह पूरा विला ही 6 लाख का मिल रहा है, जिसकी वजह से उसने उसे खरीद लिया, लेकिन वहां जाने पर पता चला कि उसके नाम सिर्फ एक पट्टी है। नीलामी में उसे घर की जगह सिर्फ उसके पिछले हिस्से में 1 फुट चौड़ी और 100 फुट लंबी एक घास लगी पट्टी ही मिली थी, जिसके बाद उसने उस वेबसाइट पर शिकायत की तो उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा हमने सिर्फ पट्टी की बात की थी।

कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा

अपने पैसे वापस पाने के लिए अब शख्स के पास सिर्फ कोर्ट का दरवाजा ही खटखटाना पड़ेगा, जिसके बाद ही उसे पैसे मिलेंगे, वरना 6 लाख तो पानी में गए। बता दें कि शख्स कोर्ट में गुमराह करने को लेकर याचिका दाखिल कराएगा, जिसके बाद इस पूरे मामले पर सुनवाई होगी और अगर शख्स केस जीत गया, तो उसे उसके पैसे वापस मिल जाएंगे, अन्यथा ठगी का शिकार तो हुआ ही है। हिंदू बुलेटिन आप सभी से यह गुजारिश करता है कि ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रॉपर्टी खरीदते समय पूरी जांच पड़ताल के बाद ही पैंसे लगाए, जिससे आप इस तरह की ठगी से बच सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button