अध्यात्म

हनुमानजी की पूजा के दौरान पान के पत्ते का करें इस्तेमाल, आपके संकट होंगे दूर, मिलेगी सफलता

महाबली हनुमान जी को ऐसे ही संकट मोचन नहीं कहा जाता है यह कलयुग में भी अपने भक्तों की परेशानियों से मुक्ति दिलाते हैं, मान्यता अनुसार ऐसा बताया जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर महाबली हनुमान जी की कृपा दृष्टि रहती है उस व्यक्ति के जीवन में कोई भी बुरी शक्तियां वास नहीं करती है, हनुमान जी के भक्तों से बुरी शक्तियां कोसों दूर रहती है, हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन महाबली हनुमान जी को समर्पित है, हनुमान जी अपने भक्तों को सभी परेशानियों और तकलीफों से दूर रखते हैं, हनुमान जी की पूजा अर्चना करने वाले लोगों के ऊपर किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं आती है और वह अपने जीवन में सफलता हासिल करते हैं, वैसे देखा जाए तो महाबली हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा में कुछ खास उपायों के बारे में बताया जाता है, ऐसा कहा जाता है कि अगर हनुमान जी की पूजा के दौरान अगर कुछ खास चीजों का इस्तेमाल किया जाए तो इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।

अगर आप मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा में पान के पत्ते का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको अपनी बहुत सी समस्याओं से छुटकारा मिलता है, वर्तमान समय में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन की बाधाओं से मुक्ति प्राप्त करने के लिए महाबली हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं और तरह-तरह के उपाय भी अपनाते हैं, परंतु हनुमान जी की पूजा में पान के पत्ते का विशेष महत्व माना गया है, आप इसका इस्तेमाल करके बहुत से संकटों से बच सकते हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस बारे में जानकारी देने वाले हैं कि महाबली हनुमान जी की पूजा में अगर आप पान के पत्ते का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी कौन-कौन सी समस्याएं दूर होती हैं।

हनुमान जी की पूजा के दौरान पान के पत्ते का इस्तेमाल कई संकटों को करता है दूर

  • हिंदू धर्म में पान के पत्ते को बहुत पवित्र माना गया है, धार्मिक आस्थाओं में विश्वास रखने वाले लोग अगर कोई शुभ कार्य आरंभ करते हैं तो पान के पत्ते का इस्तेमाल अवश्य करते हैं अगर आप महाबली हनुमान जी की पूजा में पान के पत्ते का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने सभी कार्यों में सफलता हासिल होगी, हनुमान जी की पूजा में पान के पत्ते का इस्तेमाल आपको आपने कार्यों में उन्नति दिलाएगा।

  • शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो समुद्र मंथन के दौरान भी पान के पत्ते का इस्तेमाल किया गया था, इसके पश्चात से ही पूजा में पान के पत्ते का इस्तेमाल का महत्व और अधिक बढ़ गया है, ऐसा कहा जाता है कि अगर आप मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के दौरान पान का पत्ता या फिर बीड़ा अर्पित करते हैं तो इससे महाबली हनुमान जी अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं, अगर आप महाबली हनुमान जी को पान का पत्ता या बीड़ा अर्पित करते हैं तो इस दौरान आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है, पान का बीड़ा बनाते समय कथा, गुलकंद, बुरा, सुमन कतरी और सौंफ का ही इस्तेमाल कीजिए, आप पान के बीड़े में चुना और सुपारी का इस्तेमाल मत कीजिए, इसके पश्चात आप पूरी श्रद्धा के साथ महाबली हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित कीजिए, इससे आपके जीवन में जो भी संकट हैं वह दूर होंगे और महाबली हनुमान जी की कृपा दृष्टि आप के ऊपर बनी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button