अन्य

दिवाली की सुबह करें ये काम, चमकेगी किस्मत और बरसेगा धन

दीवाली के दिन कुछ ऐसे काम है जिन्हें करने से आपकी किस्मत चमक जायेगी और माँ लक्ष्मी की क्रपा आप पर बनी रहेगी. जिससे आपको धन का लाभ होगा और साथ साथ आपके जीवन में खुशाली ही सुखाली आ जाएगी. दीवाली के दिन सुबह उठते ही मां लक्ष्मी को नमन करे और फिर सफेद वस्त्र धारण करें जिसके बाद  मां लक्ष्मी के श्री स्वरूप व चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें एवं कमल फूल चढ़ाएं और श्रद्धा भाव से प्रार्थना करे. लक्ष्मी पूजन कर 11 कौड़ियां लक्ष्मी पर चढ़ाएं और फिर अगलर दिन उन कोडियो को लाला कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखे ऐसा करने से आपकी तिजोरी में धाम हमेसा भरा रहेगा. माता रानी का  षोडश पूजन करने के बाद उन्हें मिठाई से भोग लगाये और और फिर उसे प्रसाद के रूप में गरिबो को बात दे जिससे आप पर कभी कर्जा नही होगा

१. याद रखे घर में हमेसा साफ़ सफाई बनाये रखे और साथ साथ खुद भी साफ़ सुधरे कपडे पहने जिससे घर में सकारात्मक उर्जा का संचार बढता और वास्तु दोष खत्म होता है

२. दीवाली के दिन घर में कही भी अँधेरा नही करे जितना हो सके उतना उजाला करे जिससे माता रानी जब आपके घर आये तो वे जगमगाती लाइट्स और रौशनी को देख कर प्रश्न्न्न हो जाये. और घर को साफ़ रखे

Source : Festival of india

३. दीवाली वाले दिन घर के बहार मुख्या हर्वाजे पर हल्दी और चावल को पीसकर उसका घोल बनाये और उसे घर में मुख्या दरवाजे पर ‘श्रीं’ लिखे, जिससे माता रानी प्रश्न्न्न होगी और आप पर क्रपा बनी रहेगी.

४.  गाये के दूध का श्रीयंत्र का अभिषेक  करने के बाद उसे पुरे घर में छिड़क दे जिससे घर में नई उर्जा उत्पन्न होगी और घर का शुद्धिकरण होगा. साथ साथ  श्रीयंत्र को कमलगट्टे के साथ धन स्थान पर रख दें  इससे धन लाभ होने लगेगा.

Source : News75

इस प्रकार यह उपाए करने से आपके ऊपर माता लक्ष्मी की विशेष क्रपा बनी रहेगी और आपके घर धन सुख स्राम्द्दी बनी रहेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button