अन्य

सावधान !! – ये संकेत हो सकते है किडनी फ़ैल होने की चेतावनी

किडनी फ़ैल होना कोई आम रोग नहीं है बल्कि बहुत ही गंभीर रोग है और ऐसा होने पर इंसान की मुश्किलें गई गुना बढ़ जाती है | यदि किडनी फ़ैल हो जाती है तो इंसान के शरीर से व्यर्थ पदार्थ बहार नहीं निकल पते और शरीर में ही जमा होने लग जाते है | ऐसा होने पर नतीजा काफी भयंकर साबित होता है | किडनी फ़ैल होने की कई वजह हो सकती है जैसे आप जिस प्रकार का भोजन कर रहे है उस पर भी किडनी का फ़ैल होना निर्भर करता है | पानी में मिट्टी आदि आ जाने पर वे किडनी स्टोन पैदा कर देते है | किडनी को सुरक्षित रखने के लिए जितना अधिक पानी पियो उतना शरीर के लिए अच्छा है |

Source : Youtube
  • कई बार यदि यूरिन काम आने लग जाता है तो समझ जाए की ये किडनी फ़ैल होने का संकेत हो सकता है |
  • जैसा की हमने बताया था की किडनी हमारे शरीर में से व्यर्थ पदार्थो को बहार करने का कार्य करती है लेकिन जब किडनी फ़ैल हो जाती है या यदि ये सही ढंग से काम नहीं करती है तो इंसान के शरीर का वजन धीरे धीरे बढ़ जाता है | ऐसा लिए होता है क्योंकि काफी व्र्यथ पदार्थ किडनी द्वारा बहार नहीं निकाले जाने पर वही जमा हो जाते है |
  • पेट के दोनों और या किसी एक और सुजान मेषसूस होना भी एक संकेत है की किडनी ख़राब होने वाली है |
  • किडनी के सही ढंग से काम नहीं करने से खून की कमी आ सकती है और इसी वजह से शरीर में दर्द और थकावट महसूस होती है |

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button