#ट्रेंडिंग

यह बिल्डर जहां बनाता है घर वही रचा लेता है शादी, अब तक 120 बीवियों का बन चुका है दूल्हा

आप सभी लोग रोजाना कोई ना कोई खबर सुन ही लेते होंगे जिसको जानने के बाद आपको बड़ा आश्चर्य होता होगा और कई खबर ऐसी भी होती होंगी जो बहुत चिंताजनक होती होंगी आजकल दुनिया में ऐसी ऐसी घटना घट रही है जिन पर भरोसा करना बहुत ही कठिन हो गया है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक शादी से जुड़ा हुआ मामला बताने वाले हैं फिलहाल देश में मुस्लिम महिलाएं जोरों-शोरों से अपने हक की लड़ाई लड़ने में लगी हुई है कभी तीन तलाक को लेकर लड़ाई चल रही है तो कभी हलाला को लेकर जंग छिड़ी हुई है वैसे हम आपको एक बात बताना चाहेंगे कि यह हलाला वाला कानून हमारे तो समझ से बिल्कुल भी परे है भला इतना अजीब कानून किसने और क्यों बना दिया आखिर इन सबको मानकर क्या चीज हासिल हो रही है बस इसमें महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।

खैर जो भी हो देश में किसी न किसी बात को लेकर किसी ना किसी मुद्दे पर तो जंग चलती रहती है अच्छा चलिए हम अपनी बात पर आते हैं अभी मुस्लिम महिलाएं हलाला पर रोक लगाने की मांग करने में लगी हुई है और मुस्लिम धर्म में वह दिन दूर नहीं जब पतियों की एक से ज्यादा शादी करने से भी महिलाओं कोई एतराज होने लगेगा आज हम इस लेख के माध्यम से जिस व्यक्ति की बात करने जा रहे हैं उसने एक दो या तीन शादियां नहीं बल्कि पूरी 120 शादियां कर ली है यह मामला ना तो भारत का है और ना ही यह व्यक्ति मुसलमान है तो चलिए जानते हैं इस व्यक्ति के बारे में।

दरअसल, यह मामला थाईलैंड का है जहां रहने वाले 58 साल के एक व्यक्ति की 120 शादियां होने का खुलासा किया गया है थाईलैंड के नकोन नायोक प्रांत के रहने वाले तंबन प्रैजर्ट ने कुल 120 शादियां कर डाली हैं तंबन प्रैजर्ट नकोन नायोक प्रांत के फ्रॉमनी जिले का प्रमुख है आपको इस जानकारी से अवगत करा दें कि थाईलैंड में भी एक से ज्यादा विवाह करना अपराध माना गया है इसके बावजूद भी तंबन प्रैजर्ट ने गलत तरीके से 100 से भी अधिक शादियां कर ली है इस विषय में जब तंबन प्रैजर्ट से पूछा गया तो उसने यह बात बताई कि जब भी वह दूसरी महिला से शादी करता है उससे पहले अपनी पत्नियों को बता देता है कि वह शादी करने जा रहा है जिस लड़की से वह शादी करता है वह उसके माता-पिता से भी बात करता है शादी करने में जो रीति रिवाज और परंपराएं निभाई जाती हैं उन सभी के तहत शादी करता है।

तंबन प्रैजर्ट ने सबसे पहला विवाह 17 साल की आयु में किया था तब उसकी पत्नी उससे 2 साल छोटी थी पहली पत्नी से उसके तीन बच्चे भी है तंबन प्रैजर्ट से इस विवाह का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि जब उसने अपना कंस्ट्रक्शन का बिजनेस शुरू किया था तो उसकी मुलाकात कई लड़कियों से होती रहती थी इनमें से ज्यादातर जवान और खूबसूरत होती थी इसके पश्चात जहां भी कंस्ट्रक्शन साइट होती थी वहीं पर वह एक शादी कर लेता था उसकी मां माने तो उसकी बीवियों को उसकी शादी करने के शौक से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है अभी उसकी 120 पत्नियां और 28 संतान है तंबन प्रैजर्ट का ऐसा भी कहना है कि वह अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करता है और अपनी सभी पत्नियों को घर बनवा कर देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button