अन्य

जाने आखिर किन-किन वजहों से होठ पड़ जाते है काले, कैसे बनाये होठो को गुलाबी

जैसे जैसे ठंड का मौसम पास आ रहा है होठो को सबसे अधिक परेशानी होती है | ऐसा इसलिए क्योंकि होठो में ज्यादा ठंड झेलने की शक्ति नहीं होती इसलिए ये सुख जाते है और चमड़ी फटने लग जाती है | आपको आज बतायंगे की किस प्रकार काले होठो को गुलाबी कर सकते है और वो भी नैचुरली |

होठो के काले पड़ने की 4 वजह

Source : reader’s digest

सबसे पहले तो आपको वजह बता दे कालो होठ कई वजह से हो सकते है जिनमे सबसे पहले आती है धुप !! धुप में अधिक रहने से होठो का मॉइस्चर खत्म हो जाता है और उनका रंग धीरे धीरे काला पड़ जाता है | इससे बचने के लिए आप बहार जाने से पहले होठो पर सुन प्रोटेक्टिव लिप गॉर्ड लगा सकते है जो की सूरज की तेज़ किरणों से होठो को सुरक्षित रखेगी | दूसरी वजह होती है बार बार होठो को जीभ से भिगोना ऐसा करने पर होठ खराब हो जाते है उनका मॉइस्चराइज़ रखें के लिए लिप बाम लगा ले या महिला लिपस्टिक लगाए तो भी चलेगा |

कैसे बनाये होठो को गुलाबी

Source : Athomediva

तीसरी वजह आती है कॉफ़ी !! अधिक कॉफ़ी का सेवन करने वाले लोगो के होठ कॉफ़ी के अंदर मौजीद पार्टिकल्स से काले हो जाते है | और चौथी और सबसे अंतिम वजह आती है सिगरेट या बीड़ी | इनमे भरपूर निकोटीन होता है जो आपके होठो को काला कर देता है असल में निकोटीन जलने पर होठो को काफी नुक्सान पहुँचता है | होठो को गुलाबी और खूसूरत बनाने के लिए अधिक से अधिक विटामिन c का सेवन करना चाहिए जो की होठो की सुंदरता के लिए काफी अच्छा साबित होता है |

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button