अध्यात्म

सफल होने के लिए धन तेरस के दिन ऐसे करे पूजा और साथ ही करे ये काम

दोस्तों धन तेरस जल्दी ही आने वाली है और लोग इस दिन काफी नयी ने वस्तुए घर लाएंगे और काफी नए कामो की शुरुआत भी इसी दिन से करेंगे | धन तेरस को खास रूप से धन बरसाने वाला दिन माना गया है | इस दिन हर कोई पूजा कर अपने दिन की शुरुआत करता है और शुभकामना करता है की उसका व्यापर अच्छा हो लेकिन फिर भी कुछ लोगो को अपने कार्य में सफलता नहीं मिल पाती है, क्योंकि वे सही ढंग से पूजा नहीं करते है इसलिए हम आपको बताएँगे की व्यापर में सफल होने के लिए आपको कैसे पूजा करनी है? और आखिर धन तेरस को कोन कोनसे काम करने है ?

  • धन तेरस के दिन धन प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छी बात यह मानी गयी है की दिवाली के दिन लक्ष्मी माँ की तस्वीर को घर के द्वार पर लगा दे या ऐसी जगह लगाए जहा से उस तस्वीर पर सबकी दृष्टि पड़े | ऐसा करने से काफी फायदा होता है क्योंकि माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा उस घर में बनी रहती है |
  • काफी घरो में अक्सर देखा गया है की परिवार के सदस्य बीमार रहते है ऐसा होने पर घर के द्वार पर धन लक्ष्मी पूजा के बाद द्वार पर चाँदी का स्वास्तिक लगा दे इससे कभी घर में रोग नहीं आएंगे |
  • धन तेरस के दिन उत्तर या फिर पूर्व दिशा में शुभ लाभ लगाये और ऊपर कुमकुम लगा दे इससे कभी धन की कमी नहीं आएगी |
  • धन तेरस के एक सबसे मुख्य बात यह मानी गयी है की इस दिन घर या फिर ऑफिस या दूकान जहा भी आपका व्यवसाय हो वह पर एक फूलो का या पीपल के पत्तो से बना एक तोरण लगा दे और दरवाजे के दोनों और गन्ने के झाड़ लगा दे इससे कभी लाभ होगा और व्यवसाय में बढती होगी |

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button