अध्यात्म

इन 5 चीजों को घर में रखने की ना करें गलती, वरना हमेशा रहेगी धन की कमी

आप लोग इस बात से तो भली-भांति परिचित होंगे कि हर व्यक्ति के जीवन में अच्छे और बुरे दिन आते हैं, समय के अनुसार व्यक्ति को हर परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है, हर व्यक्ति अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए दिन रात कठिन मेहनत करता है जिससे वह अपनी सुख सुविधाओं की चीजों को हासिल कर सके, परंतु कई बार देखा गया है कि इतनी मेहनत करने के बावजूद भी व्यक्ति के सपने पूरे नहीं होते है दरअसल, वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पूरे ब्रह्मांड में जितनी भी चीजें मौजूद है उन सभी में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा रहती है जो हमारे जीवन पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालती है, विशेष रूप से यह वातावरण, लोग या वस्तु है जो हमारे आस पास होती हैं, वह हमसे ही कहीं ना कहीं जुड़ी हुई होती है जिसका सीधा प्रभाव हमारे ऊपर पड़ता है, इन चीजों में नकारात्मक ऊर्जा होती है जो हमारे जीवन को काफी प्रभावित करती है, इसकी वजह से हमारे जीवन में बहुत सी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है हमको हर क्षेत्र में नुकसान का सामना करना पड़ता है, हमारे कार्य सफल नहीं होते हैं।

आपको बता दें कि हमारा घर भी एक ब्रह्मांड की ही तरह होता है जिसके अंदर हम अपना जीवन व्यतीत करते हैं, अगर हमारे घर में किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तो इसकी वजह से हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए आज हम आपको ऐसी पांच चीजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको आप अपने घर में रखने की गलती मत कीजिए अन्यथा इनकी वजह से आपके जीवन में हमेशा धन का अभाव बना रहेगा और इनका प्रभाव आपकी नौकरी, विवाह, व्यापार, स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।

आइए जानते हैं घर में कौन सी पांच चीजें ना रखें

  • सबसे पहली चीज यह है कि आप अपने घर में टूटा हुआ शीशा बिल्कुल भी ना रखें, अगर आपके घर में मौजूद शीशे में दरार आ गई है या फिर खिड़की का कांच टूट गया है तो जितनी जल्दी हो सके इसको बदल देना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि यह आपके आसपास के वातावरण को नुकसान पहुंचाता है।
  • अगर आपके घर में स्थित पूजा घर के अंदर भगवान की कोई ऐसी मूर्ति है जो टूटी फूटी हुई है तो इसको आप किसी नदी में प्रवाहित कर दीजिए अन्यथा इस तरह की अगर आप मूर्ति या तस्वीर अपने घर में रखेंगे तो इससे धन से जुड़ी परेशानियां आती है।

  • आप अपने घर के मंदिर में इस बात का विशेष ध्यान दीजिए कि जो देवी देवताओं की तस्वीर या मूर्ति आपने रखी है वह आमने सामने नहीं होनी चाहिए, अगर आपने देवी देवता की तस्वीर या मूर्ति इस तरीके से रखी है तो उसको तुरंत बदल दीजिए अन्यथा इसकी वजह से आपकी आमदनी में कमी आती है और बेवजह के खर्चे भी होते हैं।

  • आप अपने घर के अंदर ऐसा पौधा बिल्कुल भी मत लगाएं जो कांटेदार हो या फिर जिस पौधे से दूध निकलता है, अगर आप इस प्रकार के पौधे अपने घर में लगाते हैं तो इससे धन से जुड़ी हुई परेशानियां उत्पन्न होती है इसके अलावा और भी बहुत तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

  • यदि आपके घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज वाहन या फिर घड़ी लंबे समय से खराब पड़ी हुई है तो इसको बदल दीजिए क्योंकि इसकी वजह से आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button