अध्यात्म

केसर की चमत्कारी शक्ति बदल देगी आपकी दुनिया, जानिए कैसे पा सकते हैं इससे लाभ

प्रकृति ने हमें कई सारे ऐसे मसाले और जड़ी-बूटियां दी हैं जो कि हमारे लिए अनमोल है, इन्ही में से एक है केसर, जिसे अंग्रेजी में सैफ्रोन कहते हैं, जबकि उर्दू और अरबी में इसे जाफरान कहते हैं। अपने अनोखे स्वाद और खूशबू के कारण केसर भारतीय रसोई घर की शान है, वहीं ज्योतिष में भी केसर को बेहद चमत्कारी माना गया है, ज्योतिष के अनुसार केसर का प्रतिनिधि ग्रह बृहस्पति है, जो कि सभी ग्रहों में सबसे उच्च माना जाता है। ऐसे में केसर का उचित ढंग से प्रयोग किया जाए तो इससे बृहस्पति मजबूत होता है और उसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति को संसार में लोकप्रियता, मान सम्मान और दाम्पत्य जीवन का सुख मिलता है। आज हम आपको केसर के प्रयोग वाले कुछ ऐसे ही ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं जो कि आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकते हैं।

केसर का तिलक करना बेहद ही शुभ माना जाता है। धर्म और ज्योतिष के जानकारों की माने तो अगर महालक्ष्मी का ध्यान कर मस्तक पर शुद्ध केसर का तिलक लगाया जाए तो इससे शुभ समाचार की प्राप्ति होती है। वहीं घर के मुख्यद्वार पर शुद्ध केसर से स्वास्तिक बनाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आने से बचाव होता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

अगर आपके लाख कोशिश के बावजूद आपके पास पैसों की कमी बनी रहती है तो इसके निवारण के लिए शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को शुद्ध केसर का तिलक अपने माथे पर लगाए, इससे धन के मार्ग के सारे अवरोध खत्म हो जाएंगे। इस उपाय को नियमित रूप से करने से आपके लिए आय के नए स्त्रोंत खुलेंगे और धीर-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर जाएगी ।

अगर पिता अपनी कन्या के विवाह के बाद केसर, हल्दी और थोड़ा सोना लेकर उसकी दो पुड़िया बनायें और उसे अपनी कन्या को दें। इनमें से एक पुड़िया कन्या अपने पास धन रखने के स्थान पर रखें लें और दूसरी पुड़िया किसी पीपल के पेड़ के नीचे चढ़ा दें। ऐसा करने से कन्या का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है।

दिवाली की रात में बहीखाता, तिजोरी, कलम दवात के पूजन से पहले शुद्ध केसर मिला मीठा दही खा लें। इसके बाद देवी लक्ष्मी का विधिवत पूजन करे, ऐसे करने से आपको व्यवसाय में आश्चर्यजनक उन्नति मिलेगी।

अगर किसी व्यक्ति या घर पर किसी दूसरे ने तांत्रिक क्रिया करवा रखी है तो उसे समाप्त करने के लिए केसर का ये उपाय करें। इसके लिए जावित्री, गायत्री और केसर को मिलाकर उसे कूट कर धूप बना लें और उससे 21 दिन तर घर में धूप जलाएं। इससे टोने-टोटके का असर आपके घर से खत्म हो जायेगा और घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

अगर कुण्डली में बृहस्पति ग्रह कमजोर है या बृहस्पति आपको अशुभ फल दे रहा है तो इसके लिए थोड़ी केसर लेकर उसे मस्तक के बीचो-बीच में लगायें, साथ ही इइसे ह्रदय के बीच में और नाभि में भी लगायें। ये उपाय आपको लगातार कम से 1 वर्ष तक करना है, इससे आपका बृहस्पति ग्रह शुभ फल देने लगता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button