अन्य

घर में मौजूद ये 7 चीजें इंसान को बना देती हैं कंगाल, 1 भी हो घर में तो तुरंत हटाएं

ज्योतिष में व्यक्ति के कुंडली के साथ ही उसके आस-पास की चीजों के प्रभाव के बारे में काफी कुछ बताया गया है, दरअसल ज्योतिष की माने तो बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिनका व्यक्ति के भाग्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, यहा तक कि ऐसी नकारात्मक प्रभाव वाली चीजों के असर से अच्छी किस्मत भी फलदायी नहीं होती और व्यक्ति को जीवन में कष्ट और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

दरअसल अधिकाँश घरों में जब कोई चीज टूट-फूट जाती है, तो उन्हें फेंकने की बजाए घर के किसी कोने में रख दिया जाता है। जबकि ज्योतिष और वास्तु की दृष्टि से जाए तो ये बेहद ही अनिष्टकारी होता है। ज्योतिष के जानकार की माने तो ऐसी टूटी-फूटी वस्तुएं ना सिर्फ घर की सुंदरता बिगाड़ती हैं बल्कि ये घर में वास्तु दोष भी उत्पन्न करती हैं जिसके कारण घर में रहने वाले लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपके ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, ऐसे में अगर आपके घर में ऐसी कोई चीजों मोजूद हो तो उसे तुरंत हटा दें..

अक्सर जब घर में की बर्तन टूट जाता है तो उससे किसी कोने मे डाल दिया जाता है, या फिर उससे कोई दूसरा काम भी ले लिये जाते हैं जबकि ज्योतिष की माने तो ऐसे टूटे बर्तन अशुभ प्रभाव देते हैं। इनके घर में होने से महालक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती हैं और फिर घर में गरीबी का प्रवेश होता है। वहीं टूटे-फूटे बर्तन घर में जगह घेरते हैं और वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है।

टूटा दर्पण ज्योतिष की दृष्टि से बेहद ही नकारात्मक मानी जाती है, मान्यता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती  है और घर-परिवार के सदस्यों में तनाव होता है। वहीं ऐसे टूटे दर्पण में चेहरा देखने से व्यक्ति को हानि उठानी पड़ती है।

ज्योतिष और वास्तु की माने तो घड़ियां सिर्फ समय ही नहीं बताती बल्कि ये हमारे जीवन और समय चक्र को बदलने की शक्ति भी रखती हैं, वास्तु के अनुसार अगर घर में घड़ियों की दिशा और स्थिति सही है तो इससे हमारा समय भी सही चलता है वहीं अगर घर में लगी घड़ी सही दिशा में नहीं है या फिर वो रूक गई है तो फिर उसके प्रभाव से हमारी उन्नति भी रूक जाती है।

वहीं अगर घर में कोई टूटी हुई तस्वीर लगी है तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए, क्योंकि वास्तु के अनुसार ये भी बड़ा दोष उत्पन्न करती है।

इसके साथ ही अगर घर का कोई दरवाजा कहीं से टूट हो या उसे खोलते बंद करते समय आवाज आती है, तो उसे तुरंत ठीक करवा लें, क्योंकि टूटे दरवाजों के कारण भी वास्तु दोष उत्पन्न होता है।

वहीं घर में टूटे फर्नीचर का होना भी वास्तु के अनुसार, घर-परिवार और जीवन पर बुरा असर डालती है, इससे आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं घर के मंदिर में खंडित मूर्तियां या फिर कोई टूटी-फूटी शो-पीस घर में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि ऐसी खंडित मूर्तियां भी अशुभ फल देती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button