राशिफल

142 दिनों के लिए शनि का राशि परिवर्तन, किन राशियों को मिलेगा लाभ, किसको होगा कष्ट, जानिए

ग्रहों का खेल भी बड़ा अजीब है कब किस व्यक्ति का भाग्य बदल दे इसके बारे में कह पाना बहुत ही मुश्किल है, ज्योतिष के जानकारों का ऐसा कहना है कि ग्रहों की स्थिति में हर समय कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते हैं जिसकी वजह से सभी 12 राशियां प्रभावित होती है, अगर किसी राशि में ग्रहों की चाल शुभ स्थिति में हो तो इसकी वजह से उस राशि के व्यक्ति को शुभ परिणाम मिलता है परंतु अगर ग्रहों की स्थिति किसी राशि में ठीक ना हो तो इसके कारण बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है, ज्योतिष गणना के अनुसार 30 अप्रैल 2019 से शनि ने राशि परिवर्तन करके धनु राशि में प्रवेश कर लिया है और यह इस राशि में 142 दिनों के लिए रहने वाले हैं, शनि के इस परिवर्तन की वजह से सभी 12 राशियों पर कुछ ना कुछ अवश्य प्रभाव पड़ने वाला है, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से किन राशियों के ऊपर शनि का परिवर्तन लाभदायक रहेगा और किन राशियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

आइए जानते हैं शनि के परिवर्तन से किन राशियों को मिलेगा लाभ

मेष राशि वाले लोगों के लिए शनि का परिवर्तन लाभदायक रहने वाला है, जो लोग नौकरी पेशा वाले हैं उनको अपनी नौकरी के क्षेत्र में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, इस राशि वाले लोगों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है, घर परिवार के लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, आपको अपने कामकाज में सफलता हासिल होगी, आपके द्वारा की गई मेहनत का कई गुना लाभ मिलने का योग बन रहा हैं, आपको भाग्य का पूरा साथ प्राप्त होगा।

सिंह राशि वाले लोगों के लिए शनि का यह परिवर्तन लाभदायक रहने वाला है, जो लोग प्रेम प्रसंग में है उनकी लव लाइफ बहुत ही अच्छी रहेगी, आपको लाभ के अवसर हाथ लग सकते हैं, आप धन का संचय करने में सफल रहेंगे, घर परिवार के लिए कीमती चीजों की खरीदारी हो सकती है, आप अपने स्वभाव से लोगों को प्रभावित कर सकते हैं, आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी।

वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए शनि का यह परिवर्तन बहुत ही उत्तम रहने वाला है, घर परिवार में बरकत होगी, माता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा, सुख साधनों में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं, आपको अचानक लाभ के अवसर हाथ लग सकते हैं, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, आपके द्वारा किए गए पुराने निवेश का अच्छा नतीजा मिल सकता है, प्रतिष्ठित लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

मकर राशि वाले लोगों के लिए शनि का यह परिवर्तन फायदेमंद साबित होने वाला है, आप अपने शत्रुओं पर विजय हासिल करेंगे, बच्चों की तरफ से खुशखबरी मिलने की संभावना बन रही है, आपको अपने सभी कार्यों में सफलता हासिल होगी, घर परिवार में खुशियों का वातावरण बना रहेगा, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, आमदनी के स्रोत हासिल हो सकते हैं, माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा, अचानक छोटी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

मीन राशि वाले लोगों के लिए शनि का यह परिवर्तन विशेष लाभ देने वाला है, आपको अपने रुके हुए कार्यों में अच्छा फायदा मिलने वाला है, आपके रुके कार्य प्रगति पर आएंगे, वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, माता पिता का पूरा सहयोग मिलेगा, विदेश में कार्य कर रहे लोगों को खुशखबरी मिल सकती है, आपका स्वभाव अच्छा रहेगा, कुछ लोगों का सहयोग मिल सकता है, आप कहीं पूंजी निवेश कर सकते हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, शेयर मार्केट से जुड़े हुए लोगों को लाभ मिल सकता है।

आइए जानते हैं इस परिवर्तन से किन राशियों को मिलेगा कष्ट

वृषभ राशि वाले लोगों के लिए शनि का यह परिवर्तन मिलाजुला रहने वाला है, आप कुछ नया करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं, आपको अपने कामकाज पर ध्यान रखने की आवश्यकता है, जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर छोटी मोटी बहस बाजी होने की संभावना बन रही है, आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा किसी के साथ वाद विवाद हो सकता है।

मिथुन राशि वाले लोगों के लिए शनि का यह परिवर्तन नुकसानदायक साबित हो सकता है, कामकाज में आपका मन नहीं लगेगा, कार्यक्षेत्र में साथ काम करने वाले लोगों के साथ बहस बाजी होने की संभावना बन रही है, आपको आने वाले दिनों में धैर्य बनाए रखना होगा, आप किसी भी कार्य में जल्दी बाजी मत कीजिए अन्यथा आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है।

कर्क राशि वाले लोगों के लिए शनि का यह परिवर्तन थोड़ा कठिन रहने वाला है, आपके कार्य रुक-रुक कर पूरे होंगे, आपको कार्यक्षेत्र में कठिन मेहनत करनी पड़ेगी, आपका व्यवहार अच्छा रहेगा, आप अपने आत्मविश्वास को ना खोने दें, आपको अपने किसी कामकाज में परेशानी उत्पन्न हो सकती है, आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना होगा।

कन्या राशि वाले लोगों को शनि के इस परिवर्तन की वजह से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा, आप कुछ नई योजनाएं बना सकते हैं, जो सफलतापूर्वक पूरी होंगी, स्थान परिवर्तन होने के योग बन रहे हैं, घर परिवार में वातावरण ठीक रहेगा, वाहन चलाते समय आपको सावधान रहना होगा, आप मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, आपको अपने कामकाज का सामान्य लाभ मिल सकता है।

तुला राशि वाले लोगों को शनि के इस परिवर्तन की वजह से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, आपके कार्य तो बनेंगे परंतु कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है, आप स्वभाव से अधिक गुस्सैल रहेंगे, आपको बात बात पर गुस्सा आ सकता है, आपको धन के लेन-देन में सतर्क रहना होगा अन्यथा आपका पैसा कहीं फंस सकता है।

धनु राशि वाले लोगों को शनि के इस परिवर्तन की वजह से सावधानी बरतने की जरूरत है, जीवन साथी के साथ मतभेद होने के योग बन रहे हैं, आपको अपने पारिवारिक मामलों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, कार्य क्षेत्र का माहौल नकारात्मक रह सकता है, वरिष्ठ अधिकारी आपसे नाराज रहेंगे, आप अपने कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार का बदलाव मत कीजिए, आपके स्वास्थ्य में गिरावट आने की संभावना बन रही है, किसी करीबी रिश्तेदार से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है, आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा।

कुंभ राशि वाले लोगों के लिए शनि का यह परिवर्तन परेशानी भरा रह सकता है, आप धन के लेन-देन में किसी भी प्रकार की जल्दी बाजी या फिर लालच मत कीजिए, जो लोग प्रेम प्रसंग में है उनके लिए आने वाला समय मिलाजुला रहने वाला है, जीवन साथी के साथ अनबन होने की संभावना बन रही है, कार्यक्षेत्र में आपका मन कामकाज में नहीं लगेगा, आप अपने ऊपर नकारात्मक विचारों को हावी ना होने दीजिए, अगर आप धैर्य और संयम से काम करेंगे तो बहुत सी परेशानियां दूर हो सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button