जरा हटके

पुलिसवाले को कई नहीं मिल रही थी छुट्टी, अर्जी को देखकर अफसर भी हो गए शर्म से पानी-पानी

हर इंसान को अपनी और अपने परिवार की जरूरत को पूरा करने के लिए काम करने की जरूरत होती है. हर इंसान का प्रोफेशन भी अलग होता है कोई किसी काम में माहिर होता है तो कोई किसी काम में माहिर होता है लेकिन इन कामों में सबकी एक जरूरत कॉमन होती है और वो है छुट्टी. मगर ये छुट्टी मिलना प्राइवेट कंपनी में काम करने वालों के लिए टेढ़ी खीर और सरकारी नौकरी करने वालों के लिए जलेबी जैसी होती है जो मिलनी बहुत ही मुश्किल होती है. सदियों से ये चला आ रहा है कि जब किसी को छुट्टी चाहिए होती है तो वो अपने घर आप को या फिर घर के किसी सदस्य को भयंकर बीमार कर लेता था और जब ये तकनीक पुरानी हुई तब से लोग अपने रिश्तेदारों को ही मार डालते है. ये बात हुई आम लोगों की अब बात करते हैं हमारी सुरक्षा पर तैनात पुलिस कर्मियों की जिन्हें हमेशा ड्यूटी पर रहना पड़ता है फिर चाहे घर पर कोई भी काम हो लेकिन एक पुलिसवाले को कई नहीं मिल रही थी छुट्टी तो उसने ऐसी चिट्टी लिखी कि अफसरों ने उसे छुट्टी बढ़ाकर दी.

पुलिसवाले को कई नहीं मिल रही थी छुट्टी

हम जैसे आम लोगों के पास तो छुट्टियों के बहानों की बहुत बड़ी लड़ियां हैं लेकिन जब सेना के जवानों या फिर पुलिस कर्मियों को छुट्टी चाहिए होती है तो उन्हें छुट्टी मिलना आसान नहीं होता.जब भी कोई त्योहार आता है तो हम अपने परिवार वालों के साथ मनाते हैं लेकिन हम उन त्योहारों को अच्छे से मना सकें इसके लिए पुलिस वाले हर गली, हर चौराहे, हर शहर और देश के बॉर्डर पर तैनात कई सारे जवान अपनी छुट्टियों को कुर्बान कर देते हैं या फिर यूं कहो तो उऩ्हें छुट्टी मिलती ही नहीं. ऐसे में उन्हें कितनी तकलीफ होती होगी क्योंकि आखिर वे हैं तो एक इंसान और उनका भी मन होता होगा कि वे अपने परिवार के साथ छुट्टी मना सकें. मगर वे ऐसा नहीं कर पाते और परिवार के साथ कोई त्योहार नहीं मना पाने के कारण उन्हें अपने परिवार के लोगों से बहुत सारी शिकायतें सुननी पड़ती हैं. ऐसा ही मामला एक सिपाही सोम सिंह का आया है जिसने अपने घर जाने के लिए बहुत से जतन करने पड़े लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिली. मगर फिर उसने अवकास पत्र पर ऐसा बहाना लिखा कि उसे छुट्टी देने से उसके सीनियर ऑफिसर भी उसे मना नहीं कर पाये. सोम सिंह अपने घर यानि उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में अपने परिवार के पास छुट्टी मनाने जाना चाहते थे लेकिन उन्हें बहुत समय से छुट्टी नहीं मिल रही थी, फिर उन्होंने अवकाश पत्र यानि अपनी अर्जी में लिखा कि अब वे अपने परिवार को बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए वे बहुत समय से छुट्टी चाह रहे हैं लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिल पा रही. अब वे एक महीने की यानि 30 दिनों की छुट्टी चाहते हैं क्योंकि अब परिवार बढ़ाने की यही उम्र है और उनकी पत्नी भी उन्हें याद करती हैं. इस बात से उनके अधिकारियों ने सोम सिंह को 30 नहीं बल्कि 45 दिन की छुट्टी मंजूर की और अब वो अपने परिवार के पास पहुंच गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो गई अर्जी

सोशल मीडिया पर उसकी वो अर्जी खूब वायरल हुई और कई लोग उसकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं तो कई लोग मजाक भी बना रहे हैं. हालांकि अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल उस तस्वीर की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन सोम सिंह नाम के सिपाही वो खबर पक्की है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button