देश विदेश

सुरेंद्र के मां की गोदी में सिर रख कर स्मृति ईरानी ने कहा- आज से मैं ही हूं तेरा बेटा मां

उत्तर प्रदेश के अमेठी के दिवंगत पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह का 21 वर्षीय बेटा अभय स्मृति ईरानी को देखते ही रोने लगा। अभय को रोता देख स्मृति ईरानी भावुक हो गई और उन्होंने तुरंत ही उसे खुद से चिपका लिया। स्मृति ईरानी ने जब अभय को खुद से चिपका लिया, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। दरअसल, अभय ने हाल ही में अपने पिता को खोया है, जिसकी वजह से वे अपनी सुधबुध खो चुका है। ऐसे में स्मृति ईरानी ने उसे इंसाफ का भरोसा दिलवाते हुए मां का प्यार दिया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

पूर्व प्रधान और बीजेपी कार्यकर्ता रहे सुरेंद्र सिंह की हत्या अज्ञात लोगों ने की, जिसके बाद परिवार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर शक जताया है। हालांकि, यूपी पुलिस और स्मृति ईरानी ने सुरेंद्र के परिवार को जल्दी ही इंसाफ दिलाने का वादा भी किया, लेकिन माहौल अभी भी अमेठी का गमगीन है। बता दें कि सुरेंद्र के बेटे अभय ने जैसे ही स्मृति ईरानी को देखा, वैसे ही फूट फूट कर रोने लगा, क्योंकि ईरानी के उसके परिवार के साथ गहरे संबंध हैं। इतना ही नहीं, स्मृति ईरानी ने भी अपना फर्ज निभाते हुए उसे खुद से चिपका लिया और सांत्वना दिया।

कसम खाओ मेरी, कुछ गलत नहीं करोगे- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने अभय के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा कि कसम खाओ तुम मेरी, कुछ गलत काम नहीं करोगे। इसके आगे ही स्मृति ईरानी ने कहा कि तुमने अपना पापा खोया और हमने अपना भाई खोया। यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए, जिसके बाद स्मृति ने अभय का हाथ पकड़ा और कहा, चलो कंधा देते हैं। सुरेंद्र की अंतिम यात्रा में एक तरफ अभय ने कंधा दिया, तो दूसरी तरफ स्मृति ईरानी ने कंधा दिया, लेकिन अभय थोड़े ही दूर पर लड़खड़ा गया, तो अन्य बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कंधा दिया।

आज से मैं ही हूं तेरा बेटा मां- स्मृति ईरानी

अपने करीबी कार्यकर्ता को खोने के बाद जब स्मृति ईरानी उसके घर के अंदर गई, तो उन्होंने सुरेंद्र की मां की गोदी में सिर रख कर कहा कि आज से मैं ही तेरा बेटा हूं मां। इसके अलावा वहां मौजूद सुरेंद्र की बेटियों से स्मृति ईरानी ने कहा कि तेरे पापा की दीदी हमेशा साथ रहेंगी और पूरा ख्याल रखेंगी, जिसके बाद उन्होंने बड़े भाई सुरेंद्र के पैर को छुया, तो वहीं दूसरी तरफ सुरेंद्र की पत्नी को उन्होंने बाहों में भर लिया और एक ननद होने का फर्ज निभाया।

राहुल गांधी पर स्मृति ने कसा तंज

सुरेंद्र की अंतिम यात्रा के बाद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रुप से तंज कसते हुए कहा कि किसी ने मुझसे कहा था कि अमेठी को प्यार से संभालना, लेकिन मुझे पता नहीं था कि ये सब हो जाएगा। इसके साथ ही परिवार वालों ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर शक जाहिर किया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह कोई पुरानी रंजिश है, जिसकी वजह से हमे हर एंगल से केस की छानबीन करनी होगी, ताकि सच जल्दी सामने आया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button