अध्यात्म

चाणक्यनीति: ये 11 काम करने वाले लोग कहलाते हैं सबसे बड़े मुर्ख, जानिए मूर्खों के लक्षण

आचार्य चाणक्य पाटलिपुत्र (जिसे अब पटना के नाम से जाना जाता है) के महान विद्वान थे. चाणक्य को उनके न्यायप्रिय आचरण के लिए जाना जाता था. इतने बड़े साम्राज्य के मंत्री होने के बावजूद वह एक साधारण सी कुटिया में रहते थे. उनका जीवन बहुत सादा था. चाणक्य ने अपने जीवन से मिले अनुभवों को चाणक्य नीति में जगह दिया है. चाणक्य नीति में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिस पर यदि व्यक्ति अमल करे तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन चानाक्यनीति में कुछ ऐसी बातों का भी जिक्र किया गया है जिन्हें करने वाला व्यक्ति मूर्ख कहलाता है. आज हम आपको मूर्ख व्यक्ति की कुछ निशानियां बताने जा रहे हैं. यदि आप या आपके आस-पास वाला कोई व्यक्ति नीचे बताई गयी बातों को करता है तो समझ जाईये वह सबसे बड़ा मूर्ख है.

ये लोग कहलाते हैं मूर्ख

  • कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनमें ज्ञान तो बिलकुल नहीं होता इसके बावजूद घमंड करते हैं. इसलिए यदि कोई व्यक्ति बिना ज्ञान के ही घमंड में चूर रहता है, तो वह सबसे बड़ा मूर्ख कहलाता है.
  • जो लोग दरिद्र होकर भी बड़े-बड़े सपने देखते हैं और बिना मेहनत किये ही धनवान बनने की चाहत रखते हैं, ऐसे लोग सबसे बड़े मूर्खों की केटेगरी में आते हैं.

  • कुछ लोगों की आदत होती है कि वह अपना काम छोड़कर दूसरों के कामों में लगे रहते हैं. चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोगो को सबसे बड़ा मूर्ख बताया गया है.
  • जो लोग गलत काम करते हैं या गलत लोगों की सांगत में रहते हैं, चाणक्य के अनुसार ऐसे लोग भी मूर्ख हैं.
  • जरूरत की चीजें तो खरीदनी ही चाहिए. लेकिन जो लोग बिना मतलब व्यर्थ की चीजें खरीदते हैं, वह मूर्ख कहलाते हैं.

  • कुछ लोग जानबूझ कर अपने से शक्तिशाली व्यक्ति से दुश्मनी मोल लेते हैं. जो व्यक्ति ऐसा करता है वह महामूर्खों की श्रेणी में आता है.
  • जो लोग शत्रु को मित्र बना लेते हैं और अपने दोस्त से नफरत करने लगते हैं, वह भी मूर्खों की केटेगरी में आते हैं.
  • जो लोग पूरे दिन बुरे कर्म करते हैं और जिनका मन बुरे कामों में ही लगता है, वह लोग भी मूर्ख कहलाते हैं.

  • जो व्यक्ति दूसरों के सामने अपने कार्यों के भेद खोल देते हैं और बिना वजह किसी पर भी शक करने लगते हैं, ऐसे व्यक्ति भी मूर्ख हैं. इतना ही नहीं, जल्दी हर एक पर भरोसा करने वाले लोगों को भी मूर्ख कहा गया है.
  • जिनकी भगवान में आस्था नहीं होती उन्हें नास्तिक कहा जाता है. भगवान को न मानने वाले और उनका अपमान करने वाले व्यक्ति भी सबसे बड़े मूर्ख होते हैं.
  • आलसी लोग जिन्हें वक्त की कद्र नहीं होती, ऐसे लोग भी मूर्ख हैं. इसके अलावा जो पूरा दिन बेफिजूल काम करने में लगे रहते हैं, वह लोग भी मूर्ख कहलाते हैं.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा. पसंद आने पर इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button