अध्यात्म

घर पर लगा है तुलसी का पौधा तो कुछ बातों का रखें ध्यान, मां तुलसी की बरसेगी कृपा

पुराणों में इस बात का साफ-साफ जिक्र मिलता है कि यदि किसी व्यक्ति के घर में तुलसी का पौधा लगा हुआ है तो ऐसी स्थिति में रोजाना तुलसी की पूजा करनी चाहिए, अगर आप रोजाना तुलसी की पूजा करके इस पर जल अर्पित करते हैं तो इससे आपको कई प्रकार के लाभ मिलते हैं और शाम के समय तुलसी के पौधे के पास में दीपक जलाना चाहिए, धार्मिक मान्यताओं अनुसार अगर प्रतिदिन तुलसी के पौधे की पूजा की जाए तो इससे मां तुलसी की कृपा दृष्टि व्यक्ति के ऊपर बनी रहती है, हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना गया है, हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा सभी घरों के अंदर लगा होता है, यदि घर के अंदर तुलसी का पौधा लगा हुआ है तो इससे देवी देवताओं की कृपा दृष्टि घर परिवार के लोगों के ऊपर बनी रहती है और घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है, घर के अंदर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है इतना ही नहीं बल्कि आर्थिक रूप से भी तुलसी के पौधे का बहुत महत्व माना गया है।

धार्मिक ग्रंथों में तुलसी के पौधे से जुड़े हुए कुछ नियमों के बारे में जानकारी दी गई है, यदि आप इसका पालन करते हैं तो इससे तुलसी माता की कृपा दृष्टि आप के ऊपर बनी रहेगी, आज हम आपको तुलसी के पौधे से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनपर आपको ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है।

तुलसी पूजा से लाभ प्राप्ति के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • आप तुलसी के पौधे में रोजाना जल अर्पित कीजिए, आप रोजाना तुलसी की पूजा करते हैं तो इससे आपको कई प्रकार के लाभ मिलते हैं और शाम के समय आप दीपक अवश्य जलाएं, इससे मां तुलसी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
  • ऐसा बताया जाता है कि तुलसी की पूजा करने से धन की देवी माता लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होती हैं, अगर आप रोजाना तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं तो इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है और घर परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।
  • आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप तुलसी के पौधे की ठीक प्रकार से देखभाल कीजिए, यह पौधा सुखना नहीं चाहिए, अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो ऐसे में आप कोई ना कोई व्यवस्था करने के बाद ही जाएं और तुलसी के पौधे में समय-समय पर पानी डालते रहें, तुलसी का पौधा सूखना शुभ नहीं माना जाता है, इससे घर परिवार के ऊपर संकट आने के संकेत बताए जाते हैं, इसलिए तुलसी के पौधे का विशेष ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है।

उपरोक्त तुलसी से जुड़ी हुई कुछ जरूरी बातों के बारे में जानकारी दी गई है, अगर आप इन बातों पर गौर करते हैं तो इससे मां तुलसी की कृपा दृष्टि बनी रहेगी, इसके अलावा आप तुलसी के पौधे के पत्ते तोड़ते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप अपवित्र ना हो, इसके अतिरिक्त एकादशी, रविवार और चंद्रग्रहण के दिन तुलसी के पत्ते ना तोड़े, क्योंकि इसकी वजह से दोष लगता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button