अध्यात्म

नवरात्रि में देवी मां की पूजा के दौरान बरतें यह सावधानियां वरना पूजा का नहीं मिलेगा फल

माता रानी के पवित्र दिनों की शुरुआत हो चुकी है, 29 सितंबर 2019 से शारदीय नवरात्रि आरंभ हो गए हैं, इन दिनों में माता के नौ रूपों की 9 दिन अलग-अलग पूजा की जाती है, लोग अपने घर में माता की प्रतिमा स्थापित करते हैं और घट स्थापना की जाती है, 9 दिनों तक भक्त माता की पूजा आराधना करते हैं, माता रानी को प्रसन्न करने के लिए कुछ लोग इनका व्रत उपवास भी रखते हैं और व्रत के दौरान सात्विक पूजा पाठ करते हैं, ऐसा बताया जाता है कि माता के व्रत को करते समय व्यक्ति को अपने ऊपर काबू रखना चाहिए और अनुशासन बनाए रखना बहुत ही आवश्यक है, अगर आप माता रानी की पूजा में कोई भी गलती करते हैं तो इसकी वजह से आपको अपनी पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता है।

अगर हम शास्त्रों के अनुसार देखें तो नवरात्रि के दिन माता रानी को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम समय माना गया है, जो भक्त अपने सच्चे मन से माता रानी की उपासना व्रत करता है, उससे माता रानी अवश्य प्रसन्न होती है परंतु अगर आपसे कोई गलती हो जाए तो इसकी वजह से माता रानी आप से नाराज भी हो सकती है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आप नवरात्रि के दिनों में माता की पूजा के दौरान ध्यान रखें, अगर आप यह सावधानियां बरतते है तो आपको अपनी पूजा का पूरा फल मिल पाएगा।

आइए जानते हैं नवरात्रि में देवी मां की पूजा के दौरान कौन सी सावधानियां बरतें

  • अगर आप अपने घर में नवरात्रि के दिनों में कलश स्थापना करके अखंड ज्योत जलाते हैं तो आप इस दौरान अपने घर को सुना बिल्कुल भी मत छोड़िए, घर का कोई ना कोई सदस्य घर में होना बहुत ही जरूरी है।
  • अगर आप नवरात्रि के दिनों में माता का व्रत कर रहे हैं तो आप 9 दिनों तक अपनी दाढ़ी मूंछ और बाल भूलकर भी ना कटवाए क्योंकि यह ठीक नहीं माना जाता है।
  • नवरात्रि के 9 दिनों तक आपको सात्विक भोजन का सेवन करना चाहिए।
  • नवरात्रि के दिनों में व्रत करने के दौरान आप अनाज का सेवन गलती से भी ना करें, आप नवरात्रि के दिनों में व्रत में फलाहार कर सकते हैं।
  • आप नवरात्रि के नौ दिनों तक माता का व्रत रखते हैं तो आप इस बात का ध्यान रखें कि साफ-सुथरे कपड़े पहन कर ही माता की पूजा-अर्चना करें।
  • नवरात्रि के दिनों में 9 दिनों तक नींबू ना काटे।
  • नवरात्रि के दिनों में पति पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए।
  • नवरात्रि के 9 दिनों तक व्रत रखने वाले लोग चमड़े की बेल्ट, चप्पल, जूते, बैग जैसी चीजों का प्रयोग ना करें।

नवरात्रि के दिनों में करें यह काम आपको मिलेगा पूजा का पूरा फल

  • अगर आप नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं तो आप ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के पश्चात देवी मां की पूजा कीजिए, अगर आप सूर्य उदय से पहले देवी मां की पूजा करते हैं तो इससे माता रानी आपसे प्रसन्न होंगी।
  • आप नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के नौ रूपों के अनुसार ही फूल अर्पित करें, इससे आप देवी मां को प्रसन्न कर सकते हैं।
  • नवरात्रि के 9 दिनों तक आप 24,000 गायत्री मंत्र का जाप करें।
  • 9 दिनों तक माता के नौ रूपों को आप उनके अनुसार ही भोग लगाएं और इनकी पूजा विधि विधान पूर्वक कीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button