अध्यात्म

कई समस्याओं का समाधान कर सकता है बजरंग बाण का पाठ, जानिए पाठ करने की सही विधि और इसके फायदे

मनुष्य अपने जीवन में बहुत सी परिस्थितियों से गुजरता है, व्यक्ति अपना जीवन खुशहाल बनाने के लिए हर संभव कोशिश करता है परंतु उसको ना चाहते हुए भी अपने जीवन में दिक्कत का सामना करना पड़ता ,है ऐसे में व्यक्ति काफी निराश हो जाता है और अपने जीवन की तकलीफों से छुटकारा पाने की हर संभव कोशिश करता है, कुछ लोग तो ऐसे हैं जो सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं, अगर आप अपने जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ज्योतिष में बताए गए उपायों को अपना सकते हैं, ज्योतिष शास्त्र में ऐसे बहुत से उपाय बताए गए हैं जिनका उपयोग करके हम अपने जीवन की बाधाओं से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा महाबली हनुमान जी को संकट मोचन माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि बजरंगबली के भक्तों पर कभी भी कोई संकट आता है तो स्वयं महाबली हनुमान जी उनकी रक्षा करते हैं और कठिन परिस्थिति से अपने भक्तों को बाहर निकालने में सहायता करते हैं, शास्त्रों में बजरंग बाण को बेहद प्रभावशाली माना गया है अगर आपको भगवान हनुमान जी की कृपा प्राप्त करनी है तो बजरंग बाण बहुत ही शुभ फलदाई होता है।

बजरंग बाण का मंत्र हनुमान जी की भक्ति, शक्ति और ऊर्जा का स्रोत माना गया है, ऐसा कहा जाता है कि अगर बजरंग बाण का विधि-विधान पूर्वक पाठ किया जाए तो इससे व्यक्ति की कुंडली में मौजूद मंगल दोष से छुटकारा प्राप्त होता है, इसके साथ ही ऐसा माना जाता है कि बजरंग बाण के पाठ से व्यक्ति को शत्रु, भय और रोग से भी मुक्ति मिलती है, बजरंग बाण के दोहे और चौपाइयां इन सभी में मंत्रों का जाप छुपा हुआ है जो बहुत ही शक्तिशाली माने गए हैं, परंतु सामान्य स्थिति में बजरंग बाण का पाठ नहीं करना चाहिए, बजरंग बाण का पाठ करने के नियम बताए गए हैं और इसका पाठ विशेष दशाओं में करना चाहिए, ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिनको इस बात की जानकारी होगी कि बजरंग बाण के पाठ से क्या-क्या फायदे प्राप्त होते हैं और किन परिस्थितियों में इसका पाठ करना फायदेमंद रहता है, आज हम आपको बजरंग बाण पाठ करने की विधि और इससे आपको क्या क्या फायदे मिलेंगे इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

बजरंग बाण पाठ के फायदे

  • अगर किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से छुटकारा नहीं मिल रहा है और वह अपनी बीमारी का इलाज करवा कर थक चुका है तो इस स्थिति में आप बजरंग बाण का पाठ कीजिए, इससे आपको अवश्य फायदा प्राप्त होगा।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष की वजह से शादी में रुकावटें उत्पन्न हो रही हैं या शादीशुदा जिंदगी में समस्याएं आ रही है तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।
  • अगर आपको अपने कर्जो से छुटकारा प्राप्त करना है या फिर किसी कोर्ट कचहरी के मामले के कारण आपके जीवन में समस्या उत्पन्न हो रही है तो इस स्थिति में अगर आप बजरंग बाण का पाठ करते हैं तो इससे आपको लाभ प्राप्त होगा।
  • अगर किसी व्यक्ति के ऊपर बुरी नजर का दोष है जिसकी वजह से आपके जीवन में बहुत सी बाधाएं उत्पन्न हो रही है तो इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए बजरंग बाण का पाठ कीजिए।

बजरंग बाण पाठ करने की विधि

अगर आप अपनी मनोकामनाओं को पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए बजरंग बाण पाठ का संकल्प लेना आवश्यक है, आप किसी भी मंगलवार या शनिवार के दिन बजरंग बाण के पाठ की शुरुआत कर सकते हैं, बजरंग बाण का पाठ शुरू करने से पहले आप अपने समक्ष एक घी का दीपक जलाए, लाल या नारंगी वस्त्र का धारण कीजिए, इसके पश्चात लाल या नारंगी वस्त्र या लाल रंग या कुश के आसन पर बैठ जाए और महाबली हनुमान जी का ध्यान कीजिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको बजरंग बाण के पाठ का लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button