अध्यात्म

अगर आप करते हैं यह उपाय तो सुख-वैभव की होगी प्राप्ति, महालक्ष्मी होंगी प्रसन्न, समस्या होगी दूर

ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति से धन की देवी माता लक्ष्मी जी हमेशा प्रसन्न रहती हैं और जो भक्त माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करता है उसको संसार की सभी सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं जिससे धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि इनके ऊपर हमेशा बनी रहे और जीवन की दुख तकलीफों से छुटकारा प्राप्त हो सके जैसा कि आप लोग जानते हैं घर की स्त्री को लक्ष्मी का रूप माना जाता है जिस घर में स्त्री का सम्मान होता है उस घर में हमेशा माता लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है इसके अलावा जिस घर में स्त्री को सम्मान नहीं दिया जाता उसका अपमान किया जाता है उस घर से माता लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं यदि आप माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे कुछ उपाय बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और माता लक्ष्मी जी आपके घर में हमेशा वास करेंगीं।

आइए जानते हैं माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के उपाय

  • माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करने के लिए आप शुक्रवार के दिन सुबह के समय उठकर माता लक्ष्मी जी को नमन कीजिए और सफेद वस्त्रों का धारण करें इसके साथ ही माता लक्ष्मी जी के श्री स्वरूप के समक्ष खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ कीजिए और कमल का फूल अर्पित कीजिए।

  • अगर आप अपने घर से किसी कार्य के लिए निकलते हैं तो उससे पहले थोड़ा सा मीठा दही खाकर अवश्य निकले इससे आपका कार्य सफल होगा।
  • अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को मधुर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए शुक्रवार के दिन अपने शयनकक्ष में प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर जरूर लगाएं।

  • अगर आपके कार्यों में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हो रही है तो आप शुक्रवार के दिन काली चीटियों को शक्कर डालिए इससे कार्य क्षेत्र में आने वाली सभी बाधाएं दूर होंगी।

  • अगर आप माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन किसी भी माता लक्ष्मी जी के मंदिर में जाकर शंख कोड़ी कमल मखाना बताशा माता लक्ष्मी जी को अर्पित कीजिए यह सभी चीजें धन की देवी माता लक्ष्मी जी को अति प्रिय होती हैं इसके अलावा गज लक्ष्मी माता की उपासना करने से संपत्ति और संतान की प्राप्ति होती है।

  • अगर आप अपने घर परिवार में सुख समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं तो पीपल के पेड़ की छाया में खड़े होकर लोहे के बर्तन में जल चीनी तथा दूध मिलाकर पीपल के जड़ में अर्पित कीजिए यदि आप यह उपाय करते हैं तो इससे आपके घर परिवार में लंबे समय तक सुख-समृद्धि बनी रहेगी और आपके घर में माता लक्ष्मी जी वास करेंगीं।

  • अगर आपके घर परिवार में बार बार किसी प्रकार की हानि का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए आप अपने घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ककर गुलाल पर शुद्ध घी का दो मुखी दीपक जलाएं दीपक जलाते समय मन ही मन में यह प्रार्थना कीजिए कि आने वाले समय में घर में हानि ना हो जब दीपक शांत हो जाए तो उसे बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button