इस फाइव स्टार होटल जैसे 20 करोड़ी घर के मालिक हैं राम कपूर, ऋतिक की पूर्व पत्नी ने किया डिजाइन
राम कपूर छोटे पर्दे के बड़े अभिनेता हैं. अपनी दमदार अदाकारी से राम कपूर ने लाखों करोड़ों लोगों के दिल जीते हैं. उन्होंने छोटे पर्दे पर काम करके घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. इंडस्ट्री से वे एक लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं और आज वे किसी पहचान के मोहताज नहीं है.
छोटे पर्दे के साथ ही अभिनेता राम कपूर बड़े पर्दे पर भी काम कर चुके हैं. वे बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. साथ ही आपको बता दें कि राम ने ओटीटी पर भी अपने कदम रख दिए है. अपने लंबे करियर में राम ने खूब शोहरत कमाने के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. आज हम आपको राम कपूर के आलीशान घर की सैर करवा रहे हैं.
बता दें कि राम कपूर के जिस घर की हम आपसे बात कर रहे हैं और उनके जिस घर की हम आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं राम ने वो घर अपनी पत्नी गौतमी कपूर को तोहफे में दिया था. राम और गौतमी के इस घर की कीमत 20 करोड़ रूपये बताई जाती है.
बता दें कि यह राम और गौतमी का हॉलीडे होम है. कपल का यह घर महाराष्ट्र के अलीबाग स्थित है. यह घर भीतर और बाहर दोनों ही ओर से बेहद खूबसूरत है. दोनों ने इसे काफी खूबसूरती के साथ सजाया है. राम के इस घर की तस्वीरें भी आपको हैरान कर देगी.
राम और गौतमी के इस हॉलीडे होम की तस्वीरें इंटरनेट पर भी खूब वायरल है. अभिनेता ने अपने इस आलीशान घर को काफी खूबसूरती के साथ तैयार किया है. घर का हर एक कोना देखने लायक है. जानकारी के मुताबिक इस घर में ओपन गार्डन से लेकर स्विमिंग पूल तक सुख सुविधा की हर एक चीज मौजूद है.
राम और गौतमी के घर में गार्डन और प्राइवेट स्विमिंग पूल के अलावा 4 बेडरूम है. बता दें कि जब भी राम को समय मिलता है वे अपने परिवार के साथ ख़ास समय बिताने के लिए यहां आ जाते हैं. उन्हें यहां आना और रहना काफी पसंद है.
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने किया है डिजाइन…
राम का यह आलीशान और खूबसूरत घर बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने तैयार किया है. घर में मौजूद हर एक चीज काफी सुंदर है.
राम के इस घर में छोटी मोटी पार्टी भी की जा सकती है. यह जगह छोटी हाउस पार्टी के लिए भी उचित है. चाहे घर को बाहर से देखें या बाहर से दोनों ही जगह से यह काफी खूबसूरत नजर आता है. घर के नाम की बात की जाए तो इसका नाम ‘आंगन ऐट अवस’ है.
यह घर एक एकड़ की भूमि में फैला हुआ है. राम ने अपने एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि वे पहले एक घर खंडाला में लेना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने अलीबाग में घर खरीदकर अपना सपना पूरा किया.