देश विदेश

अमेरिका मैं थम नई रहे है सीखो मैं जुर्म, कोर्ट नई सुनाई ये सजा..

अमेरिका में एक सिख की पिटाई करने वाले व्यक्ति को कोर्ट ने दोषी मानते हुए सजा सुनाई है और इस व्यक्ति को सिख धर्म का अध्ययन करने का आदेश भी दिया है। बताया जा रहा है कि दोषी व्यक्ति एंड्रू रामसे ने दुकानदार हरविंदर सिंह डोड को बुरी तरह से पीटा था और इनके धर्म का अपमान किया था। जिसके बाद एंड्रू रामसे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अमेरिका की एक कोर्ट ने इस मामले में एंड्रू रामसे को हेट क्राइम का दोषी मानते हुए उसे तीन साल की सजा दी है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि दोषी एंड्रू रामसे को सजा काटने के अलावा सिख धर्म का अध्ययन भी करना होगा और इस धर्म पर एक रिपोर्ट पेश करनी होगी। इसके अलावा उसे स्थानीय गुरुद्वारा की सालाना संगत में भाग भी लेने होगा।

सिगरेट के चलते की थी पीटाई

25 साल के एंड्रू रामसे ने सिगरेट ना देने के चलते हरविंदर सिंह डोड को बुरी तरह से पीटा था। अमेरिका में सिखों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले संगठन सिख कोअलिशन के अनुसार 14 जनवरी को एंड्रू रामसे हरविंदर सिंह डोड की दुकान में गया था और उसने हरविंदर सिंह डोड से सिगरेट मांगी थी। हरविंदर सिंह डोड ने कानून के नियम के तहत एंड्रू रामसे को उसका पहचान पात्र दिखाने को कहा। लेकिन रामसे के पास पहचान पत्र नहीं था। जिसके चलते हरविंदर सिंह डोड ने उसे सिगरेट देने से मना कर दिया। सिगरेट ना मिलने पर रामसे को गुस्सा आ गया और उसने हरविंदर को पीटना शुरू कर दिया।

पगड़ी को उतार दी

सिख कोअलिशन संगठन के अनुसार रामसे ने हरविंदर को उनके धर्म के चलते पीटा। उनकी पीटाई करते हुए उनकी पगड़ी को उतार दिया, दाढ़ी खिंची, उनपर थूका और उनको जान से मारने की धमकी दी। इस केस की सुनवाई कर रहे जज लिंड्से पार्टि्ड्ज ने हेट क्राइम के कानून के तहत रामसे को घृणित अपराध में दोषी ठहराया। जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि ऐसे घृणित अपराध अज्ञानता का परिणाम है।

हरविंदर का कहना है कि हर इंसान को बिना किसी डर के जीन के अधिकार है। चाहे वो किसी भी धर्म या संप्रदाय का क्यों ना हो। वहीं संगठन के अनुसार, अमेरिका में सिखों को इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ता है और कोर्ट की और से दिया गया ये फैसला लोगों को घृणित अपराध से सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हेट क्राइम के मामले काफी बढ़े

अमेरिका में हेट क्राइम के मामलो में एक साल के अंदर काफी बढ़ोतरी आई है। एफबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में ओरेगन में हेट क्राइम के मामलों करीब 40% तक बढ़ गए हैं।

उठाए गए सख्त कदम

साल 2018 के मई के महीने में ओरेगन अटॉर्नी जनरल एलेन रोसेनब्लम ने अमेरिका में बढ़ते हेट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था और सीनेट में हेट क्राइम को रोकने से जुड़ा एक बिल 577 भी पेश किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button