अध्यात्म

शादी बाद घर बर्बाद होने लगे तो नई बहू को दोष ना दे, इन वास्तु-दोष को दूर करे

जब भी कोई परिवार अपने लाडले बेटे की शादी करता हैं तो कई तरह के सपने देखता हैं. वो अपनी फैमिली के लिए एक ऐसी बहू ढूंढता हैं जो घर को स्वर्ग बना दे और साथ में सौभाग्य लाए. लेकिन कई बार नई बहू के घर में आने के बाद परिवार तबाही की और बढ़ने लगता हैं. उनके घर के हालात तेजी से बदलते हैं. बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं. आर्थिक तंगी भी आने लगती हैं. कुल मिलाकर दुर्भाग्य आपके परिवार से फेविकोल की तरह चिपक जाता हैं. घर की स्थिति में आए इन नकारात्मक बदलावों को देख कई लोग अपनी बहूरानी को दोष देने लगते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत हैं. क्योंकि इस बात के काफी चांस हैं कि आपके घर की ये हालात शादी के बाद मकान में हुए बदलावों की वजह से हैं.

जब भी शादी के बाद बहू एक नए सदस्य के रूप में घर में आती हैं तो उसके रहन सहन के कारण परिवार में कई एडजस्टमेंट होते हैं. कुछ लोग बहू के लिए नया कमरा या बाथरूम बनवा देते हैं तो कुछ घर के सामान को इधर उधर शिफ्ट कर देते हैं. फिर शादी में आए नए गिफ्ट्स भी घर में जगह बना लेते हैं. उधर परिवार के लोगो का व्यवहार और आदतें भी मायने रखती हैं. ऐसे में हम आपको वो गलतियाँ बता रहे हैं जो शादी के बाद लगभग सभी घरो में होती हैं. इन गलतियों की वजह से आपके यहाँ वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता हैं जो दुर्भाग्य का कारण बनता हैं. इसलिए अपनी बहू को दोष देने की बजाए आप इन गलतियों को ना करने की कोशिश करे.

बेडरूम की गलत दिशा

शादी के बाद बेटे बहू को एक नया बेडरूम दिया जाता हैं. ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि घर के मुखिया और बहू के बेडरूम की दिशा सही होना जरूरी हैं. मसलन बेटे बहू के बेडरूम को आप उत्तर दोष में रखे जबकि घर के स्वामी के बेडरूम को उत्तर या पश्चिम दिशा में बनाए. बहू का बेडरूम दक्षिण दिशा में भूलकर भी ना रखे, ये दिशा सबसे ज्यादा नेगेटिव एनर्जी रखती हैं, जिसकी वजह से आपकी बहू के घर में ज्यादा लोगो से झगड़े होंगे.

बेडरूम में गलत फोटो का होना

बहू रानी के बेडरूम में किसी भी हिंसक जानवर या नेगेटिव उर्जा देने वाली तस्वीर ना लगाए. इसके साथ ही कमरे में नटराज (शिव का रोद्र रूप) की मूर्ति भी ना रखे. इससे आपकी बहू का मन नकारात्मकता से भर जाएगा जो आपके परिवार पर भारी पड़ सकता हैं. इसलिए बेडरूम में मन को शांत करने वाली और सुख की अनुभूति देने वाली तस्वीरें ही लगाए. जैसे आप प्राकृतिक नज़ारे, हँसते हुए बच्चे इत्यादि फोटो लगा सकते हैं.

मान सम्मान ना होना

बहुएं घर की लक्ष्मी होती हैं. इसलिए जब घर में उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता हैं या किसी प्रकार की कोई हिंसा होती हैं तो माँ लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. इसके बाद घर में आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती हैं. इसलिए अपनी बहू को बेटी के सामान ही इज्जत और प्यार दे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button