राशिफल

शुक्र वृषभ राशि में चलेंगे वक्री चाल, किनको मिलेगा पैसा, किसकी स्थिति होगी खराब, जानिए अपना हाल

समय को बहुत बलवान माना गया है क्योंकि समय के अनुसार ही व्यक्ति की परिस्थितियां कमजोर और मजबूत बनती है, आप लोगों ने यह गौर किया होगा कि कभी आपका समय बहुत ही बेहतर रहता है परंतु कभी-कभी आपका समय काफी चिंताजनक रहता है, आपको कभी खुशियां मिलती है तो कभी परेशानियों से गुजरना पड़ता है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन में जो भी बदलाव आते हैं इसके पीछे ग्रहों की चाल मुख्य जिम्मेदार मानी गई है, ग्रहो में निरंतर बदलाव होते रहते हैं जिसकी वजह से सभी 12 राशियां प्रभावित होती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 13 मई 2020 को वृषभ राशि में शुक्र ग्रह वक्री हो रहे हैं और यह 25 जून 2020 तक इसी राशि में रहने वाले हैं, शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में प्रेम, कला, सौंदर्य, ऐश्वर्य का कारक माना गया है, शुक्र की वक्री चाल की वजह से सभी 12 राशियों पर अच्छा और बुरा दोनों ही प्रभाव पड़ेगा, आज हम आपको शुक्र का वक्री होने पर आपकी राशियों का कैसा हाल रहेगा? इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

आइए जानते हैं शुक्र की वक्री चाल की वजह से किन राशियों पर रहेगा अच्छा प्रभाव

मेष राशि वाले लोगों की राशि में शुक्र ग्रह दूसरे भाव में वक्री होने वाले हैं, जिसकी वजह से इस राशि के लोग धन का संचय करने में सफल हो सकते हैं, आप अपनी मधुर वाणी से लोगों का दिल जीतेंगे, आपकी वाणी में मधुरता आएगी, घर परिवार का वातावरण सुख-शांति पूर्वक रहने वाला है, सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी, आप अपनी योजनाओं को भलीभांति पूर्ण कर सकते हैं।

वृषभ राशि में ही शुक्र ग्रह वक्री हो रहे हैं और वृषभ राशि शुक्र ग्रह की स्वराशि भी है, इस राशि वाले लोगों को इस समय के दौरान बेहतर परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं, आपको कई क्षेत्रों से लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं, घर परिवार के सभी सदस्य आपका पूरा सहयोग देंगे, कामकाज की प्रणाली में सुधार आने की संभावना बन रही है, आपको अपनी योजनाओं का अच्छा फायदा मिलेगा, आपका मन कामकाज में लगेगा, आप अपने रुके हुए कार्य पूरे कर सकते हैं।

मिथुन राशि वाले लोगों की राशि में शुक्र ग्रह द्वादश भाव में वक्री हो रहे हैं, जिसकी वजह से इस राशि के लोगों को शुभ परिणाम मिलेंगे, आपको भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति होगी, घरेलू सुविधाएं बढ़ सकते हैं, पारिवारिक जीवन के लिए शुक्र का वक्री होना बहुत ही शुभ रहने वाला है, घर परिवार की आर्थिक स्थिति और खुशियों में सुधार आएगा, कार्यक्षेत्र में मान सम्मान की प्राप्ति होगी, आप अपने सभी कार्य समय पर पूरे करेंगे, परिवार के लोगों के साथ आप हंसी खुशी समय व्यतीत करने वाले हैं।

कन्या राशि वाले लोगों की राशि में शुक्र नवम भाव में वक्री हो रहे हैं, जिसकी वजह से आपका समय शुभ फलदाई रहने वाला है, आपको अपनी किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा, भाग्य के बलबूते आपको कई क्षेत्रों से अच्छा लाभ मिल सकता है, घर परिवार के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा, सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान की प्राप्ति होगी, आप कुछ लोगों की सहायता कर सकते हैं, निजी जीवन बेहतर रहेगा, प्रेम संबंधित मामलों में आपको अच्छे नतीजे मिल सकते हैं, आप अपने लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे।

वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए शुक्र ग्रह का वक्री होना अच्छा साबित होगा, आपकी खुशियों में बढ़ोतरी हो सकती है, जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आयेंगें सरकारी कामकाज में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है, राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, यदि आप कोई निवेश करते हैं तो आपको इसका अच्छा लाभ मिलेगा, प्रभावशाली लोगों का मार्गदर्शन मिल सकता है, कार्यक्षेत्र में आप दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की हासिल करेंगे।

कुंभ राशि वाले लोगों के लिए शुक्र ग्रह का वक्री होना खुशियां लेकर आ रहा है, इस राशि वाले लोगों को पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी, घर परिवार के सदस्यों में एकता बनी रहेगी, भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा, माता के स्वास्थ्य में सुधार आने की संभावना बन रही है, आप अपनी योजनाओं पर ठीक प्रकार से कार्य कर सकते हैं, आपकी आमदनी बढ़ेगी, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है।

आइए जाते हैं बाकी राशियों का कैसा रहेगा हाल

कर्क राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का वक्री होना मिलाजुला प्रभाव डालने वाला है, जो लोग व्यापार से जुड़े हुए हैं उनको शुभ समाचार मिल सकता है, लेकिन इस राशि वाले लोगों को इस समय के दौरान अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, आप अपने स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना करें, आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा, पुराने मित्रों से बातचीत हो सकती है, आप दोस्तों के साथ मिलकर किसी नए कार्य की योजना बना सकते हैं, आप अपने कामकाज में जल्दी बाजी मत कीजिए अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है।

सिंह राशि वाले लोगों को शुक्र के वक्री होने की वजह से फिजूलखर्ची का सामना करना पड़ेगा, आमदनी से अधिक आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है, इसलिए आप थोड़ा संभल कर रहे, घर परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी, पैसों के लेनदेन में आप समझदारी से काम लीजिए, व्यापार में मिलाजुला फायदा मिलेगा, आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है अन्यथा किसी के साथ वाद विवाद हो सकता है।

तुला राशि वाले लोगों को शुक्र के वक्री होने की वजह से जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा, धन प्राप्ति के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, कार्यक्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से आपका मन काफी हताश रहेगा, आप अपनी रुकी हुई योजनाओं पर सोच विचार कर सकते हैं, मित्रों की सहायता मिलेगी, दांपत्य जीवन में आपको थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है, जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं।

धनु राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का वक्री होना थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा, इस राशि वाले लोगों को अपने शत्रुओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है, आपकी सेहत खराब हो सकती है, कार्यक्षेत्र में आपको कई समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है, आपको काफी धैर्य और संयम बनाए रखने की जरूरत है, आप अपना ध्यान इधर-उधर ना लगाएं, आपको अपने मन पर काबू रखना होगा।

मकर राशि वाले लोगों की राशि में शुक्र ग्रह पंचम भाव में वक्री हो रहे हैं, जिसकी वजह से इस राशि वाले लोगों को अपनी भावनाओं पर काबू रखने की जरूरत है, आपके मन में किसी बात को लेकर परेशानी उत्पन्न हो सकती है, आप भावनाओं में बहकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय मत लीजिए, संतान से आपके अच्छे संबंध रहेंगे, प्रेम जीवन में आपको अच्छे नतीजे मिल सकते हैं, अगर आप कोई नया निवेश करना चाहते हैं तो अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लें, घर परिवार का वातावरण मिलाजुला रहेगा।

मीन राशि वाले लोगों को शुक्र के वक्री होने की वजह से आपको अपने आत्मविश्वास को मजबूत बनाए रखने की जरूरत है, आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहना होगा, छोटे भाई बहनों के साथ वाद विवाद होने की संभावना बन रही है, आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है, किसी से बातचीत करते समय आप अपने शब्दों पर ध्यान दीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button