देश विदेश

विजय माल्या प्रकरण में कांग्रेस का सरकार पर निशाना कहा, “भाजपा घोटालेबाजों का चोर दरवाजा”

हमें तो अपने चौकीदार ने लूटा, गैरों में कहां दम था। हमारी किश्ती वहीं डूबी जहां पानी कम था. विजय माल्या प्रकरण में कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगील ने भाजपा और मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए ये वाक्य कहे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई आम आदमी की सरकार नहीं बल्कि भगोड़ों की सरकार है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ‘भाजपा घोटालेबाजों का चोर दरवाजा बन गई है। अब जनता जवाब मांग रही है कि इस दरवाजे पर ताला कौन लगाएगा।’

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रकरण में पिछले दिनों से सियासत गरमाई हुई है जब गत बुधवार को विजय माल्या ने विदेशी धरती से कहा था कि उसने भारत छोड़ने से पहले वित्तमंत्री अरूण जेटली से मुलाकात की थी।

कांग्रेस ने इस मामले में वित्तमंत्री जेटली प्रधानमंत्री मोदी समेत सीबीआई की भूमिका की न्यायालय की निगरानी में स्वतंत्र जांच की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता विजय शेरगिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और वित्तमंत्री अरूण जेटली की निगरानी में पिछले चार वर्षों में 23 भगोड़े भागे और 54 हजार करोड़ रूपए लूटकर ले गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कालाधन वापस लाने का वादा करके आए थे, लेकिन काला धन तो वापस आया नहीं उल्टा देश का पैसा विदेशों में चला गया।

विजय शेरगिल ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री और सीबीआई की भूमिका की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। और स्वयं प्रधानमंत्री को इस मसले पर सांसद में अपने मन की बात कहनी चाहिए।

विजय माल्या के वित्तमंत्री से मुलाकात के दावे के बाद कांग्रेस लगातार सरकार को आड़े हाथों ले रही है। पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी वित्तमंत्री जेटली पर निशाना साधते हुए कहा था कि विजय माल्या अरूण जेटली के मिलीभगत से ही भाग पाया। इसके अलावा राहुल गांधी ने सीबीआई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए थे और कहा था कि बिना प्रधानमंत्री के जानकारी से कैसे सीबीआई ने लुकआउट नोटिस बदल दिया?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप को बीजेपी ने पूरी तरह से खारिज किया था। और केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने राहुल गांधी और कांग्रेस समेत यूपीए सरकार पर उल्टे सवाल खड़े करते हुए कहा कि विजय माल्या को यूपीए सरकार ने छूट क्यों दी?  इसका जवाब राहुल गांधी को देना चाहिए।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस माल्या के दावे के बाद से इस मामले में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरूण जेटली पर निशाना साध रही है। दरअसल माल्या ने ये दावा किया था कि वह भारत से रवाना होने से पहले वित्तमंत्री जेटली से मिला था। और बैंकों के साथ मामले का निपटारा करने की पेशकश की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button