जरा हटकेदिलचस्प

यदि आपके शरीर पर भी हैं इन अंगों पर तिल तो जरूर पढ़ें यह खबर और जाने इसका महत्व

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिस प्रकार जीवन में हाथों की रेखाएं हमारे भविष्य को दर्शाती हैं उसी प्रकार हमारे शरीर पर मौजूद तिल भी हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताते हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से शरीर के इन अंगों पर तिल है तो आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है इसकी जानकारी बताने जा रहे हैं।

आइए जानते हैं शरीर के अंगो पर मौजूद तिलो के बारे में:-

नाक पर तिल का होना:-

यदि किसी व्यक्ति की नाक के बीचो-बीच तिल होता है तो ऐसा व्यक्ति मन का बहुत साफ होता है और यह मजाकिया स्वभाव का भी होता है शास्त्रों के अनुसार नाक पर तिल वाले व्यक्ति किसी के प्रति बुराई नहीं रखते हैं यह अपने जीवन में सफलता आसानी से प्राप्त कर लेते हैं अगर यह तिल किसी महिला के नाक पर हो तो ऐसी महिलाएं एक सफल ग्रहणी होने के अतिरिक्त घर के बाहर के कामों में भी उच्च स्थान प्राप्त करती हैं।

पीठ पर तिल का होना:-

Source : desidozz.com

अगर किसी मनुष्य की पीठ पर तिल है तो यह बहुत ही शुभ माना गया है ऐसे व्यक्ति बहुत ही प्रेमी स्वभाव के होते हैं यह अपने आसपास के व्यक्तियों का बहुत ख्याल रखते हैं ऐसे लोग दूसरों को हमेशा प्रसन्न और खुश रखने वाले होते हैं इसके साथ ही खुद भी बहुत ही हंसमुख और प्रसन्नचित्त स्वभाव के होते हैं।

होठों के निचले हिस्से पर तिल:-

Source : www.hellomandsaur.com

अगर किसी मनुष्य के होठों के निचले भाग पर तिल होता है तो ऐसे लोग बहुत ही प्रभावशाली होते हैं ऐसे व्यक्तियों को अपने कार्य में सफलता बहुत ही शीघ्र और सरलता से प्राप्त होती है और स्त्रियों में जिनके होंठों के नीचे तिल होता है वह अन्य महिलाओं के मुकाबले सजना-संवरना बहुत ज्यादा पसंद करती हैं और इनको स्वर्ण आभूषण बहुत ही पसंद होता है पुरुष के होठों के नीचे तिल है तो ऐसे पुरुष को जल्दी सफलता प्राप्त होती है।

माथे पर तिल:-

जिस किसी भी व्यक्ति के माथे या ललाट के मध्य भाग में तिल होता है तो ऐसे व्यक्ति प्रेमी स्वभाव के होते हैं जिस किसी भी व्यक्ति के दाहिनी ललाट पर तिल होता है वह किसी विषय में अत्यंत निपुण होते हैं बाईं तरफ ललाट पर तिल वाला व्यक्ति फिजूलखर्ची स्वभाव के होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button