दिलचस्प

ताजमहल से संबंधित ये रहस्य जानने के बाद, मुंह के साथ-साथ आंखें बंद करना भी भूल जाएंगे आप

वर्तमान समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो ताजमहल की सुंदरता के बारे में ना जानता हो अक्सर लोग ताजमहल की सुंदरता की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं जो भी ताजमहल की सुंदरता को देखता है बस उसकी निगाहें उसकी सुंदरता पर ही टिक जाती है परंतु ऐसे बहुत कम लोग ही होंगे जो ताजमहल से जुड़े हुए रहस्य के बारे में जानते होंगे आज हम आपको ताजमहल से जुड़े कुछ ऐसे रहस्य के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको जानने के बाद आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे यदि आप ताजमहल जाने वाले हैं या फिर ताजमहल जाने के बारे में विचार बना रहे हैं तो इन बातों पर आप जरूर गौर दीजिए क्योंकि ताजमहल सिर्फ प्यार का ही प्रतीक नहीं माना जाता बल्कि यह पूरे संसार में आकर्षण का केंद्र भी माना गया है इसके अतिरिक्त ताजमहल की ऐसी बहुत सी खूबियां है जिसको जानने के बाद आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे इसीलिए तो ताजमहल को दुनिया के सात अजूबों में से एक माना जाता है।

आप सभी लोग इस खूबसूरत और प्यार की निशानी माने जाने वाली ताजमहल को किसने और किसके लिए बनवाया था इसके बारे में तो भली-भांति जानते होंगे परंतु इसके बावजूद भी ऐसी बहुत सारी बातें हैं जो इस इमारत से जुड़ी हुई है जिसके बारे में शायद ही कोई ऐसा होगा जो जानता है आज हम ताजमहल से जुडी इन्हीं रहस्यमई बातों को बताने वाले हैं।

आइए जानते हैं ताजमहल से जुड़े इन रहस्य के बारे में

  • दुनिया के सात अजूबों में से एक माने जाने वाले ताजमहल के मकबरे की छत में एक छेद मौजूद है जिसके पीछे भी बहुत ही दुख भरी वजह है इसके बारे में ऐसा बताया जाता है कि शाहजहां ने उन सभी मजदूरों के हाथ कटवाने के आदेश दे दिए थे जिन्होंने इस खूबसूरत इमारत को बनाया था क्योंकि शाहजहां यह चाहता था कि ताज महल जैसा खूबसूरत इमारत और दूसरा ना बन पाए शाहजहां के इस फैसले से मजदूर काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने जानबूझकर मकबरे में एक छेद छोड़ दिया था जिसके कारण से बारिश के दिनों में आज भी वहां से पानी टपकता हुआ नजर आता है।

  • ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिनको इस बारे में जानकारी होगी कि द्वितीय विश्व युद्ध 1971 भारत-पाक युद्ध और 9/11 के पश्चात ताजमहल को पहली बार बांस से ढक दिया गया था इस खूबसूरत इमारत की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल के चारों तरफ बांस से एक सुरक्षा घेरा बना दिया था और उसके बाद इसके ऊपर हरे रंग की चादर ढक दी थी जिससे दुश्मन को इस खूबसूरत इमारत के बारे में जानकारी ना हो पाए और ताजमहल को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे।

  • जब शाहजहां ने पहली बार ताजमहल को देखा था तब उसकी सुंदरता को एक नजर देखते ही रह गए थे उनकी आंखें ताजमहल की सुंदरता की कायल हो गई थी और अचानक ही उनके मुंह से निकल पड़ा कि “यह सिर्फ प्यार की कहानी ही बयां नहीं करेगा बल्कि उन सभी को दोष मुक्त करेगा जो इस पाक जमीं पर कदम रखेंगे और इसकी गवाही चांद तारे भी देंगे”
  • ताजमहल के मुख्य गुबंद के चारों तरफ मीनारें बनी हुई है और यह चारों मीनारें ताजमहल की तरफ झुकी हुई है इनके झुके होने का रहस्य यह है कि अगर कोई प्राकृतिक आपदा या भूकंप आ जाए तो यह मीनारें गिर भी जाए तो ताजमहल के गुबंद को किसी प्रकार की कोई हानि ना पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button