अध्यात्म

शनिवार से 7 दिनों तक कर लें यह उपाय, हनुमानजी आपकी अनेक मनोकामनाएं करेंगे पूरी

सभी लोग यही चाहते हैं कि उनके जीवन में कभी भी कोई परेशानियां उत्पन्न ना हो, परंतु हर किसी व्यक्ति का जीवन हमेशा खुशहाल बना रहे यह संभव नहीं हो सकता, समय के अनुसार व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव बने रहते हैं, हर कोई व्यक्ति अपने जीवन को खुशियों से भरपूर बनाने की हर संभव कोशिश करता है परंतु ना चाहते हुए भी उनको परेशानियों से गुजरना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने वाले हैं जिससे आपके जीवन की परेशानियां दूर होंगी और आपकी मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती है, अगर आप शनिवार के दिन यह उपाय करेंगे तो आप अपनी अधूरी मनोकामनाओं को जल्द ही पूरी कर सकते हैं।

शनिवार का दिन शनि देव के साथ-साथ महाबली हनुमान जी का भी दिन माना गया है, इस दिन हनुमान जी की भी पूजा की जाती है, आप इस दिन नौकरी, व्यापार, धन, वैभव से संबंधित अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं, इस दिन आपको मात्र पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर यह उपाय करना होगा, अगर आप यह उपाय करेंगे तो इससे आप जो चाहेंगे वह शीघ्र ही पूरी हो सकती है।

चलिए जानते हैं शनिवार के दिन कौन सा करें उपाय

आज हम आपको जो उपाय बताने वाले हैं यह उपाय आपको लगातार शनिवार से लेकर 7 दिनों तक करना होगा, इस उपाय को करने से आपकी बहुत सी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं, आप शनिवार के दिन सूर्य उदय से पहले या फिर सूर्यास्त के तुरंत पश्चात किसी भी पुराने पीपल के पेड़ के पास चले जाएं और अपने साथ में थोड़ी सी लाल स्याही या फिर आप लाल पेन भी ले जा सकते हैं, आप थोड़ा सा लाल कपड़ा और लाल कलावा भी साथ लेकर जाए, इसके पश्चात आपको एक आटे के दीपक की भी जरूरत पड़ेगी और इस दीपक जलाने के लिए साथ में गाय का घी ले जाए।

इतना करने के बाद आप पीपल के पेड़ के पास आटे के दीपक में गाय का घी डालकर जला दीजिए और एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें, जब आपका पाठ पूरा हो जाए तो आप पीपल के पेड़ में ही लगे पीपल के एक बड़े पत्ते पर अपने अपनी मनोकामना लिख दीजिये परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप पता ना तोड़े बल्कि डाली पर लगे हुए पत्ते के ऊपर ही आपको अपनी मनोकामना लिखनी होगी, अब 7 बार एक लाल कलावा उस पते पर बिल्कुल ढीला बांध दीजिए, इस पते पर की डाली पर कलावा बांधने के बाद आप अपने हाथ में भी 7 बार कलावा बांधे।

आप पीपल के पेड़ के नीचे वहीं बैठ कर या फिर खड़े होकर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए मंत्र “ऊँ हृी वट स्वाहा” का 108 बार जाप कीजिए, इसके बाद यह सभी कार्य पूरे हो जाए तब आप पीपल के पेड़ के नीचे की एक चुटकी मिट्टी को लाल कपड़े में लपेटकर घर लेकर आ जाए और इसको अपनी धन रखने की तिजोरी में रख दीजिए, अगर आप यह उपाय शनिवार से लेकर 7 दिनों तक लगातार अपनी सच्ची श्रद्धा से करते हैं तो इससे आपकी मुरादें पूरी होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button