मज़ेदार जोक्स

मज़ेदार जोक्स : पति रोज रात को शक्कर का डिब्बा खोलकर देखता और सो जाता. पत्नी से रहा नही गया और..

आजकल के इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम समझा जाता है. किसी का दिल दुखाना तो आसान है पर उसे खुशी देना मुश्किल. सोशल मीडिया पर कई जोक्स ऐसे होते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं. जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन की तरह काम करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

जब लड़की अपने पिता के घर होती है ‘रानी’ बनकर रहती हैं.

पहली बार ससुराल जाती है ‘लक्ष्मी’ बनकर जाती हैं.

और ससुराल में काम कऱते-करते ‘बाई’ बन जाती हैं.

इस तरह लड़कियां ‘रानी-लक्ष्मी-बाई’ बन जाती हैं और

फिर वो पति को अंग्रेज समझकर बिना तलवार के ही

इतना परेशान कर देती हैं कि बेचारा पति अंग्रेज

न हो कर भी ‘अंग्रेजी’ बोलना शुरू कर देता है.

जज साहब ने पत्नी को एक थप्पड़ मारने की सजा 1000 रुपये सुनाई..

संता ने जज को पूछा…

संता (जज से)- दूसरा थप्पड़ भी मार दूं?

जज (गुस्से से)- क्यों?

संता- क्योंकि मेरे पास छुट्टा नहीं है, 2000 रुपये का नोट है

संता हेलमेट पहन कर घर से बाहर निकला.

रास्ते में पुलिस वाले ने रोका.

पुलिसवाला-  निकाल 1000 रुपये

संता- पर मैंने तो हेलमेट पहन रखा है

पुलिस- वो तो ठीक है पर साले स्कूटर कहां है?

चप्पू- हम 45 भाई बहन हैं

गप्पू- क्या! तुम्हारे घर जनसंख्या नियंत्रण वाले नहीं आये थे?

चप्पू- आये तो थे, लेकिन तब हम पढ़ रहे थे. वो कोचिंग क्लास समझ कर चले गए

एक दिन चिंटू को परेशान देखकर पिंटू ने उससे उसकी परेशानी का कारण पूछा.

चिंटू (पिंटू से)- क्या बताऊं यार, आजकल हमारे मोहल्ले के आसपास

बहुत चोरियां हो रही है. इसलिए मेरी बीवी मुझसे रात भर जागरण करवाती है

पिंटू- तो इसमें इतना परेशान होने वाली कौन सी बात है,

तू कोई कुत्ता पाल ले.

चिंटू- यही तो प्रॉब्लम है. मेरी बीवी कहती है कि एक घर में दो कुत्तों

की क्या जरूरत है

दोस्तों, उम्मीद करते हैं इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button