क्रिकेट

अपनी सौतेली बेटी से 15 साल बड़े हैं शिखर धवन, जाने कैसा हैं दोनों का रिश्ता

शिखर धवन एक ऐसा नाम हैं जिसे हर कोई जानता हैं. वे अपनी शानदार क्रिकेट स्किल्स के साथ साथ अपने हैण्डसम लुक के लिए भी जाने जाते हैं. खासकर उनकी मरदाना मुछो की कई महिलाएं फैन हैं. लेकिन इन बातों के अतिरिक्त शिखर के अंदर कुछ और ऐसी विशेषताएं हैं जो उन्हें बाकी सबसे अलग और फेवरेट बनाती हैं. शिखर की निजी जिंदगी की बात करे तो वे एक बेहतरीन पिता और पति हैं. आप में से बहुत से लोग ये बात नहीं जानते होंगे कि शिखर की बीवी आयशा उनसे उम्र में 10 साल बड़ी हैं. दरअसल शिखर के साथ उनकी दूसरी शादी हैं. इसके पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एक बिजनेसमैन से शादी रचिया थी, जिससे उन्हें दो बेटियां रिहा और आलिया हैं. इन दोनों बेटियों के सौतेले पिता होने के बावजूद शिखर का इनके साथ एक स्ट्रांग कनेक्शन हैं.

शिखर की बड़ी सौतेली बेटी आलिया तो उनसे सिर्फ 15 साल ही छोटी हैं. लेकिन फिर भी ये दोनों की आपस में बहुत अच्छे से पटती हैं. एक बार शिखर से इंटरव्यू में पूछा भी गया था कि उन्हें अपने सौतेले बच्चों के साथ एडजस्ट होने में कोई दिक्कत तो नहीं आई. ऐसे में उन्होंने कहा था “इसमें कोई भी समस्यां नहीं आई. जो चीज खुदरत से होती हैं वो एकदम आपकी जिन्दगी में ढल जाती हैं. मेरी किस्मत में थी मेरी दो बेटियां, तो वो एक दम से मेरी जिंदगी में आ गई. हम बस अचानक कनेक्ट हो गए. आज जिस तरह से वो दोनों मुझ से प्यार करती हैं, मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूँ.

वैसे बता दे कि आयशा से शादी के बाद शिखर का अपना एक बेटा भी हुआ जिसका नाम जोरावर हैं. लेकिन शिखर ने कभी भी अपने सगे और सौतेले बच्चो में कोई फर्क नहीं किया. वे अपने तीनो ही बच्चों को सामान प्यार देते हैं. इस वजह से उनका परिवार आज बेहद खुशहाल जिन्दगी जी रहा हैं. शिखर समय समय पर अपनी बेटियों के प्रति प्रेम जाहिर करने में भी नहीं हिचकते हैं. मसलन साल 2017 में महिला दिवस पर उन्होंने अपने परिवार की लड़कियों के साथ खुबसुरत तस्वीरें शेयर की थी. इस दौरान उन्होंने लिखा था कि “यदि आप खुले दिमाग वाले व्यक्ति है तो अपने बच्चों या बीवी से बहुत कुछ सिख सकते हैं.

इतना ही नहीं शिखर अपनी बेटी के हुनर की तारीफ़ भी करते हैं और उस पर गर्व भी महसूस करते हैं. मसलन एक दफा उन्होंने अपनी बेटी का जिमनास्टिक का एक विडियो शेयर करते हुए लिखा था कि “अपनी बेटी की जिमनास्टिक स्किल्स देख के हैरान हूँ. मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा मेरी प्यार राजकुमारी. मैं एक गर्व्वान पिता की तरह महसूस कर रहा हूँ.

शिखर कहते हैं कि आप दुनियां के कितने भी फेमस या अमीर इंसान क्यों ना बन जाए दिल को असली ख़ुशी जीवन की छोटी छोटी चीजों से ही मिलती हैं. इनमे परिवार के साथ समय बिताना और उनके चेहरे पर स्माइल देखना सबसे ऊपर हैं. शिखर हमेशा ही ये कोशिश करते हैं कि वो परिवार के साथ अधिक से अधिक समय बिताए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button