क्रिकेट

ICC World Cup: दुनिया के 5 सबसे महंगे अंपायर, क्या आप जानते हैं इनकी सैलरी ?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का समय चल रहा है और ये क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशनुमा माहौल सा होता है जब मैच के दौरान बहुत से लोग अपना काम छोड़कर टीवी या मोबाइल से चिपककर बैठ जाते हैं. इस क्रिकेट मैचों में सबसे खास बात ये है कि ये अपने पूरे देश को एकजुट करके सबको साथ में मैच का आनंद उठाने पर मजबूर कर देता है. इन मैचों में जब एक आदमी की उंगली उठती है तो कई सारे दिल थम जाते हैं और ये उंगली अंपायर की होती है जो एक क्रिकेट मैच में अहम किरदार निभाता है. यहां हम आपको मिलाएंगे दुनिया के 5 सबसे महंगे अंपायरसे इनकी सैलरी जानकर आप सभी हैरान हो जाएंगे.

दुनिया के 5 सबसे महंगे अंपायर

क्रिकेट में अंपायर की भूमिका सबसे अहम होती है. उनका एक गलत फैसला जीत और हार के फैसले को बदल सकता है. ऐसे में आईसीसी अंपायर का चयन करते बहुत ज्यादा सतर्क रहता है और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का महासंग्राम अपने चरम पर है जिसमें इस बार अंपायर्स को खास तौर पर चुना गया है. ऐसे में आपका ये जानना जरूरी हो जाता है कि क्रिकेट के इस महासंग्राम में अंपायरिंग करने वाले अंपायर्स कौन-कौन हैं और उन्हें क्या सैलरी दी जा रही है ?

अलीम डार

पाकिस्तान के लिए मैच खेल चुके अलीम डार इस समय एक बेहतरीन अंपायर हैं और इन्होने 31 साल की उम्र में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायर के रूप में डेब्यू किया था. फिर वर्ल्ड कप 2003, 2007 और 2011 सहित कई बड़े टूर्नामेंट में अंपायरिंग के तौर पर काम किया. पाकिस्तान से ये पहले अंपायर थे जिन्हें एमिरेट्स एलीट आने वाले वो पहले ऐसे अंपायर हैं जिन्हें एमिरेट्स एलीट अंपायरों की पैनल में रखा गया. इनको साल 2009 और 2010 में लगातार दो बार अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब मिल चुका है. कई खेल वेबसाइट्स के मुताबिक डार को सालाना $45000 रुपये (31,63,117 रुपये) वेतन के रूप में मिलते हैं. इसके अलावा भी अलग-अलग चार्जेस इन्हें दिए जाते हैं.

नाइजेल लॉन्ग

दुनिया के सबसे महंगे अंपायर नाइजेल लॉन्ग हैं जिनका नाम दूसरे नंबर पर आता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नाइजेल लॉन्ग को टेस्ट की सालाना $45000 रुपये (करीब 31,63,117 रुपये) आय है. नाइजेल लॉन्ग अपने शुरुआती दिनों में बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज थे और साल 2002 में इन्होंने अंपायरिंग करना शुरु किया था. .

पॉल रीफेल

साल 1999 में पॉल रीफेल क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बने थे और साल 2005 में इन्होंने अंपायरिंग की शुरुआत की. साल 2006 में उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नेशनल अंपायर पैनल में शामिल किया गया. फिर इसके बाद साल 2009 में वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग की शुरुआत की. इनकी सालाना $45000 रुपये (करीब 31,63,117 रुपये) आय हैं.

क्रिस गफाने

क्रिस गफाने का नाम दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट अंपायर्स में से एक है और इन्होंने बतौर क्रिकेटर अपने करियर की शुरुआत की थी. 83 मैचों को खेलने के बाद इन्होने खेलना छोड़ा. फिर इन्होने 113 लिस्ट ए और ओटागो के लिए 8 टी-20 मैच भी खेले. इसके बाद साल 2010 में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करियर की शुरुआत की. इन्हें सालाना $45000 डॉलर (31,63,117 रुपये) वेतन मिलता है.

इयान गूल्ड

साल 1983 में वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग करने वाले इयान आज वर्ल्ड कप में अंपायर के तौर पर शामिल हैं. इसके बाद उन्होंने ICC वर्ल्ड कप साल 2007 के 3 मैचों में अंपायरिंग की थी. साल 2011 के वर्ल्ड कप के समय ये फाइनल में टीवी अंपायर थे. इनकी सालाना वेतन $35000 डॉलर (करीब 24,60,202 रुपये) है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button