राशिफल

1 माह के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन, किसकी चमकेगी किस्मत, कौन होगा परेशान, जानिए राशिअनुसार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की बदलती चाल की वजह से राशियों के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है, अगर ग्रहों की चाल ठीक हो तो व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है परंतु ग्रहों की चाल ठीक स्थिति में ना हो तो व्यक्ति को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, समय के साथ-साथ बहुत से बदलाव होते रहते हैं और सभी राशियों के व्यक्तियों के जीवन में भी बहुत से उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं, इस संसार में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसका जीवन हमेशा एक समान रहे, सभी व्यक्तियों के जीवन में अच्छे और बुरे दिन आते-जाते रहते हैं, ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक सूर्य राशि चक्र का भ्रमण करते हुए अंतिम राशि मीन में 15 मार्च की सुबह 5:39 पर प्रवेश करने वाले हैं, इसके साथ ही खरमास जिसको मलमास भी कहा जाता है वह भी आरंभ हो जाएगा, सूर्य मीन राशि में 14 अप्रैल 2019 तक रहने वाले हैं, ऐसी स्थिति में सभी 12 राशियों पर इस परिवर्तन का कैसा असर रहने वाला है, आज हम आपको इस विषय में जानकारी देने वाले हैं।

आइए जानते हैं सूर्य के राशि परिवर्तन से किन राशियों को मिलेगा लाभ

वृषभ राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के इस परिवर्तन का बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है, इस राशि वाले लोगों की आमदनी में वृद्धि होने की संभावना बन रही है, आप अपने कार्य क्षेत्र में लगातार तरक्की हासिल करेंगे और नाम कमाने में सफल रहेंगे, आपको प्रॉपर्टी से संबंधित लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, यदि आप विदेश जाने का विचार कर रहे हैं तो आपको विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता है, आप कोई नया मकान खरीदने का विचार बना सकते हैं, आपके द्वारा लिए गए सभी निर्णय फायदेमंद साबित होंगे।

मिथुन राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के इस परिवर्तन की वजह से इनको बेहतर परिणाम हासिल होगा, आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, अधिकारी वर्ग के लोग आपके कामकाज से प्रभावित हो सकते हैं जिसका आपको अच्छा लाभ मिलेगा, आपको पदोन्नति मिलने की संभावना बन रही है, इस राशि वाले लोगों को अपने व्यापार नौकरी के क्षेत्र में लाभ प्राप्त हो सकता है।

कर्क राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के इस परिवर्तन की वजह से आपकी आय में वृद्धि होगी, आपको अपनी किस्मत का पूरा साथ मिलने वाला है, समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा, घर परिवार के लोगो के साथ अच्छे संबंध रहेंगे, आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, भाई बहनों के साथ तालमेल अच्छा बना रहेगा, आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा, आर्थिक परेशानियां दूर होंगी।

कन्या राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के इस परिवर्तन की वजह से इनके जीवन और वैवाहिक रिश्तो में मधुरता बनी रहेगी, आप अपने जीवन साथी के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे, आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा, आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, आपके द्वारा की गई कोशिश सफल रहेगी, बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा।

कुंभ राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का यह परिवर्तन बहुत ही लाभदायक सिद्ध रहने वाला है, आपके बिजनेस में विस्तार होने की संभावना बन रही है, जीवन साथी के साथ अच्छे संबंध रहेंगे, भागीदारों से फायदा मिल सकता है, आप धन का संचय करने में सफल रहेंगे, आपकी आमदनी बढ़ेगी, आप अपनी मधुर वाणी से लोगों को प्रभावित कर सकते हैं, आप पार्टनरशिप में कोई नया बिजनेस आरंभ कर सकते हैं, आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

आइए जानते हैं बाकी राशियों का कैसा व्यतीत होगा समय

मेष राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के इस परिवर्तन की वजह से आपके जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न हो सकती है, विशेष तौर से जो लोग छात्र हैं उनकी शिक्षा के क्षेत्र में अधिक प्रभाव रहेगा, आपका मन पढ़ाई लिखाई में नहीं लगेगा, आप अपना ध्यान शिक्षा के क्षेत्र में केंद्रित नहीं कर पाएंगे, आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां उत्पन्न हो सकती है, अगर आप अपनी परेशानियों को कम करना चाहते हैं तो सूर्य देव की आराधना कीजिए इससे आपको लाभ प्राप्त होगा।

सिंह राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के इस परिवर्तन की वजह से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है, यात्रा के दौरान दुर्घटना होने की संभावना बन रही है, कार्यस्थल में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग कम प्राप्त होगा, आप अपने आपको काफी हताश महसूस करेंगे, बेवजह के वाद विवाद से बचने की कोशिश कीजिए और अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दीजिए।

तुला राशि वाले व्यक्तियों को सूर्य के इस परिवर्तन की वजह से धन हानि होने की संभावना बन रही है, आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है, आप इस समय के दौरान किसी से भी पैसा उधार लेने से बचें, सूर्य का यह परिवर्तन आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित करने वाला है इसलिए आर्थिक लेन-देन में सावधान रहने की जरूरत है, आप स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से पीड़ित रहेंगे, बुखार, सिर दर्द और नेत्रों से संबंधित छोटी मोटी बीमारियां उत्पन्न हो सकती है, पिता के सहयोग से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, जीवनसाथी के साथ वाद विवाद हो सकता है, कोर्ट कचहरी के मामलों में सावधान रहने की जरूरत है।

वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के इस परिवर्तन की वजह से यह अपनी वर्तमान नौकरी बदलने का विचार बना सकते हैं, बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर आप काफी चिंतित नजर आएंगे, आपके स्वभाव में क्रोध अधिक रहेगा, आप छोटी मोटी बातों को लेकर अधिक क्रोध करेंगे, जो लोग सरकारी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा, आपको लाभ के अच्छे अवसर हाथ लग सकते हैं।

धनु राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के इस परिवर्तन की वजह से समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी, आपके स्वभाव में बदलाव आ सकता है, आपको अपने व्यवहार पर काबू रखने की जरूरत है, घर परिवार का माहौल बिगड़ सकता है, माता के स्वास्थ्य में गिरावट आने की संभावना बन रही है, प्रॉपर्टी से संबंधित वाद विवाद हो सकते हैं, वाहन चलाते समय आपको सावधान रहने की जरूरत है।

मकर राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के इस परिवर्तन की वजह से आपको अपने कामकाज में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है, आपको अपने काम पूरे करने में कठिनाई होगी, भाई बहनों के साथ नोकझोंक होने की संभावना बन रही है, जो लोग नौकरी पेशा वाले हैं उनको अपने कार्यस्थल में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा, आपकी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है।

मीन राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के इस परिवर्तन की वजह से आपको अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत है, कामकाज का अधिक भार होने की वजह से आपकी सेहत में गिरावट आने की संभावना बन रही है, जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा, आपके उग्र स्वभाव की वजह से रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है इसलिए आप अपने स्वभाव पर कंट्रोल रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button