अध्यात्म

इस मंदिर में भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं महादेव, कोई नहीं लौटता यहाँ से निराश

महादेव की महिमा अपरंपार बताई जाती है। सभी लोग महादेव की कृपा पाने के लिए इनकी पूजा-आराधना करते हैं और मंदिरों में दर्शन करने के लिए जाते हैं। हमारे देश भर में भगवान शिव जी के बहुत से मंदिर मौजूद हैं। जहां भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है। भगवान शिव जी के सभी मंदिरों की अपनी कोई ना कोई खासियत और चमत्कार बताया जाता है, जिसकी वजह से भक्तों के अंदर इन मंदिरों के प्रति अटूट आस्था देखने को मिलती है। आज हम आपको महादेव के एक ऐसे मंदिर के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जहां पर लोग दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं। यह मंदिर देश भर में प्रसिद्ध है। यह मंदिर अपने आप में बहुत खास माना गया है। ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर के अंदर से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता है। यहां पर महादेव सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

आपको महादेव के जिस प्रसिद्ध मंदिर के बारे में जानकारी देने वाले हैं, उस मंदिर का नाम “झारखंड महादेव मंदिर” है और यह मंदिर जयपुर में स्थित है। शायद आप लोगों को इस मंदिर का नाम सुनकर थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा? आपके मन में यही विचार उत्पन्न हो रहे होंगे कि यह मंदिर तो जयपुर में बना हुआ है, लेकिन इसका नाम झारखंड महादेव मंदिर कैसे हैं? आपको बता दें कि इस मंदिर का बाहरी हिस्सा बिल्कुल साउथ के मंदिरों जैसा बना हुआ है। मंदिर के मुख्य द्वार और गर्भ ग्रह नार्थ के मंदिरों जैसे लगते हैं। महादेव का यह मंदिर हरियाली वाले इलाके में स्थित है। चारों तरफ से यह मंदिर पेड़-पौधों से घिरा हुआ है। प्राकृतिक सुंदरता के बीच बना हुआ यह मंदिर भक्तों को काफी आकर्षित करता है।

भगवान शिव जी का यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध है। इस मंदिर के बारे में जानकर हर कोई आश्चर्यचकित रह जाता है। इस मंदिर की शैली दक्षिण भारतीय है, जिसकी वजह से इसका नाम झारखंड महादेव मंदिर पड़ा है। यह मंदिर जयपुर में प्रेमपुरा नामक एक गांव में स्थित है। जिस क्षेत्र के अंदर शिव जी का यह मंदिर बना हुआ है। वह पेड़-पौधों और हरियाली के बीच है, जिसकी वजह से इसको झारखंड महादेव मंदिर कहा जाता है। इस मंदिर का इतिहास 102 वर्ष से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि 1918 में इस मंदिर के शिवलिंग के चारों ओर एक कमरे का निर्माण किया गया था और उसको ऐसे ही छोड़ दिया गया था। वर्ष 2000 में जब इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया तो इस मंदिर को दक्षिण भारतीय शैली में बनाया गया था।

महादेव के इस मंदिर में जो भक्त दर्शन करने के लिए आता है, उसका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। महादेव के आशीर्वाद से व्यक्ति की किस्मत खुल जाती है। सच्चे मन से महादेव को याद करने वाले भक्तों की किस्मत अचानक ही बदल जाती है। झारखंड महादेव मंदिर जयपुर के उन गिने-चुने मंदिरों मैं शामिल है, जहां पर भक्तों की भारी भीड़ हमेशा लगी रहती है। यहां पर भक्तों कभी भी निराश होकर नहीं लौटता है। महादेव की कृपा से भक्तों की हर मुराद पूरी हो जाती है।

वैसे तो इस मंदिर में रोजाना ही भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है, परंतु शिवरात्रि के दिनों में यहां का नजारा देखने लायक होता है। ऐसा कहा जाता है कि यहां पर शिवलिंग को पंचामृत से स्नान करवाने से महादेव भक्तों की रक्षा करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button