बॉलीवुड

शादी के 6 महीने बाद ही मनीषा कोइराला ने पति को बताया था अपना दुश्मन, बिगड़े रिश्ते पर छलका दर्द

अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करने वाली पॉपुलर ऐक्ट्रेस मनीषा कोइराला को भला कौन नहीं जानता। बता दे मनीषा कोइराला 90 के दशक की एक पॉपुलर एक्ट्रेस रही है जिन्होंने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। मनीषा कोइराला भले ही इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर है, लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और लोग उन्हें देखने के लिए बेकरार रहते हैं।

जहां मनीषा कोइराला ने अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल किया तो वहीं उनकी निजी जिंदगी काफी चर्चा में रही। बता दे मनीषा कोइराला की शादी बहुत ही कम समय में टूट गई थी और उन्होंने अपने पति को सबसे बड़ा दुश्मन बताया था। तो आइए जानते हैं मनीषा कोइराला के निजी जीवन के बारे में…

manisha koirala

राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं मनीषा
सबसे पहले हम आपको बता दें कि मनीषा कोइराला कोई छोटे-मोटे परिवार से नहीं थी, बल्कि उनके दादा विश्वेश्वर प्रसाद कोइराला नेपाल के प्रधानमंत्री थे। ऐसे में एक्ट्रेस के लिए हीरोइन बनना कोई आसान बात नहीं थी। इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। दरअसल मनीषा कोइराला की मां इसके लिए राजी नहीं थी। लेकिन उन्होने अपने परिवार को मनाया और एक्टिंग की दुनिया की तरफ रुख किया।

manisha koirala

इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘सौदागर’ में काम किया जिसमें उनकी खूबसूरती और एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। इतना ही नहीं बल्कि उनकी सौम्य मुस्कान ने हर किसी का दिल जीत लिया। इसके बाद वह ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘दिल से’, ‘गुप्त’, ‘बॉम्बे’, ‘अग्निसाक्षी’ और ‘मन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा बनी।

महज 2 साल में ही टूट गई एक्ट्रेस की शादी
इसी बीच उन्होंने साल 2010 में नेपाल के बिजनेस में सम्राट दहल के साथ शादी रचा ली। हालांकि इनकी शादी महज 2 साल के बाद ही टूट गई। पहली बार मनीषा कोइराला ने अपनी टूटी शादी पर कहा था कि, “मेरा पति मेरा दुश्मन बन गया है, एक महिला के लिए यह कितना बुरा हो सकता है।”

manisha koirala

पति से अलग होने के बाद मनीषा को कैंसर के बारे में पता चला। हालाँकि इस दौरान एक्ट्रेस कैंसर से जंग जीत गई और उन्होंने एक बार फिर अपने अपने करियर की शुरुआत की। बता दे मनीषा कोइराला को आखरी बार फिल्म ‘संजू’ में देखा गया था जिसमें वह अभिनेता रणबीर कपूर की मां के किरदार में नजर आई थी। अब वह जल्द संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आने वाली हैं।

manisha koirala

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button