अध्यात्म

बजरंगबली जी की ये बातें अपने जीवन में करें अमल, आप अपने जीवन में अवश्य होंगे सफल

अगर हम हिंदू धर्म की बात करें तो हिंदू धर्म में बहुत से देवी देवता हैं, लोग अपनी अपनी श्रद्धा और इच्छा के अनुसार देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं, परंतु सभी देवी देवताओं में महाबली हनुमान जी भक्तों के सबसे प्रिय भगवान माने गए हैं, इसके पीछे वजह यह है कि भगवान महाबली हनुमान जी का व्यक्तित्व इतना प्रभावकारी रहा है कि इनके लिए कभी कोई कार्य असंभव नहीं रहा था, आप लोगों ने रामायण की कथा तो सुनी ही होगी, रामायण में महाबली हनुमान जी ने जिस प्रकार से सीता माता का पता लगाने का कार्य किया और भगवान श्री राम जी के प्रिय भाई लक्ष्मण जी के लिए जड़ी बूटी लाने का कार्य करें यह किसी के लिए संभव नहीं हो सकता था परंतु महाबली हनुमान जी ने अपने इस कार्य को भली-भांति पूरा किया था, वैसे महाबली हनुमान जी के लिए कभी कोई कार्य मुश्किल नहीं रहा है और ना ही इनको किसी कार्य में असफलता प्राप्त हुई है।

आप लोगों ने यह सोचा है कि आखिर ऐसी क्या खास बात थी जिसकी वजह से महाबली हनुमान जी को कभी भी किसी कार्य में नाकामयाबी का सामना नहीं करना पड़ा था? आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से महाबली हनुमान जी से जुड़े हुए कुछ ऐसे रहस्य बताने वाले हैं जिनको अगर आप अपने जीवन में अपनानाते हैं तो यकीन मानिए आपको अपने जीवन में कभी भी निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा, आप हमेशा हर क्षेत्र में सबसे आगे रहेंगे, आप अपने जीवन में लगातार सफलता की ओर बढ़ेंगे।

बजरंगबली जी की ये बातें अपने जीवन में करें अमल

सफलता की प्रथम सीढ़ी कार्यों को स्वीकार करना है

महाबली हनुमान जी के चरित्र की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उनको जो भी कार्य मिला था वह कभी भी अपने कार्य से पीछे नहीं हटे थे, जो भी कार्य उनको सौंपा गया था उन्होंने बिना किसी सोच विचार से उस कार्य को अपने सच्चे मन से स्वीकार करते हुए पूरा किया था, महाबली हनुमान जी ने ऐसे बहुत से कार्य पूरे किए थे जो लगभग सभी के लिए नामुमकिन ही लग रहे थे, परंतु महाबली हनुमान जी ने इन सभी कार्यों को ठीक प्रकार से पूरा किया था, उन्होंने सभी कार्यों को स्वीकार करते हुए अपने कार्यों में सफलता हासिल की थी इसलिए व्यक्ति को किसी भी कार्य को अपने सच्चे मन से स्वीकार करना चाहिए।

अपने लक्ष्य को निर्धारित करना है जरूरी

अगर आपको अपने जीवन में सफलता हासिल करनी है तो लक्ष्य को निर्धारित करना बहुत ही जरूरी है, आप लक्ष्य को निर्धारित करके ही अपने जीवन में सफल हो सकते हैं, अगर आपका लक्ष्य निश्चित नहीं है तो आपको अपने जीवन में कामयाबी नहीं मिल पाएगी, यही बात हमको महाबली हनुमान जी से सीखनी चाहिए, महाबली हनुमान जी का एक ही लक्ष्य था भगवान श्री राम जी की सेवा करना, इसलिए वह भगवान श्री राम जी के द्वारा दिए गए हर कार्य को भली-भांति पूरा करते थे।

सफलता के लिए संघर्ष आवश्यक है

जैसा कि आप लोग जानते हैं बिना कोशिश किए कुछ भी हासिल करना बहुत ही कठिन है, इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन में हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए, बस यही बात महाबली हनुमान जी ठीक प्रकार से जानते थे, इसीलिए वह अपने जीवन में कभी भी संघर्ष करने से पीछे नहीं हटे थे, जब वह सीता माता की खोज कर रहे थे तब उनको मार्ग में बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था परंतु उन्होंने संघर्ष करना नहीं छोड़ा ,उन्होंने माता सीता की खोज में समुद्र भी पार किया था तब उनको यह समझ नहीं आया था कि वह सागर कैसे पार करेंगे, तब उन्होंने अन्न और जल का त्याग करने का विचार किया था क्योंकि उनको खाली हाथ लौटना बिल्कुल भी मंजूर नहीं था, भले ही महाबली हनुमान जी को अपना देह त्याग करना मंजूर था लेकिन खाली हाथ लौटना बिल्कुल भी मंजूर नहीं था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button