अध्यात्म

अगर आपने हनुमान जी की पूजा के दौरान बरती ये सावधानियां तो आपकी सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

जीवन के सभी संकटों को दूर करने वाले देवता महाबली हनुमान जी है ऐसा कहा जाता है कि अगर हनुमान जी के भक्तों के ऊपर कोई भी संकट आता है तो अपने भक्तों की सुरक्षा के लिए महाबली हनुमान जी स्वयं आते हैं और सभी परेशानियों से छुटकारा दिलाते हैं, महाबली हनुमान जी के भक्त भी इनकी कृपा प्राप्त करने के लिए इनकी भक्ति में लीन रहते हैं, मान्यता अनुसार जिस व्यक्ति से महाबली हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं उस व्यक्ति के जीवन में कोई भी बुरी शक्तियां या किसी भी प्रकार का संकट नहीं आता है और व्यक्ति हमेशा अपना जीवन खुशहाली पूर्वक व्यतीत करता है, अगर आप भी महाबली हनुमान जी की भक्ति करते हैं तो आपको हनुमान जी की पूजा के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है, अगर आप इन बातों पर गौर करते हैं तो निश्चित रूप से महाबली हनुमान जी आपकी सभी मनोकामनाएं अवश्य पूरी करेंगे, शास्त्रों के मुताबिक महाबली हनुमान जी भगवान शिव जी के 11 वे अवतार हैं और यह कलयुग में साक्षात विराजमान है अगर आप इनकी पूजा में कुछ सावधानियां बरतते हैं तो आपकी सभी परेशानियों का नाश होगा।

आइए जानते हैं हनुमान जी की पूजा के दौरान कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए

  • अगर आप महाबली हनुमान जी को चोला अर्पित करते हैं तो उस समय के दौरान शुद्ध सिन्दूर और गाय के घी का इस्तेमाल कीजिए, अगर आपको गाय का शुद्ध देसी घी नहीं मिल पाता है तो इस स्थिति में आप चमेली के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और हनुमान जी को चोला अर्पित करने के पश्चात शुद्ध घी का दीपक जलाएं।
  • आपको हनुमान जी कि पूजा के दौरान इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप हनुमान जी को घर पर बनाया हुआ प्रसाद ही अर्पित कीजिए, अगर आप घर में प्रसाद नहीं बना पा रहे हैं तो ऐसे में आप हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाइए, अगर आप हनुमान जी को शुद्ध देसी घी से बने चूरमे का भोग लगाते हैं तो यह सबसे उत्तम माना गया है।

  • अगर आप महाबली हनुमान जी की पूजा के दौरान जल अर्पित करते हैं तो आप कुएं का जल ही अर्पित कीजिए और आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जल पूरी तरह से साफ सुथरा होना चाहिए, आप चाहे तो महाबली हनुमान जी को गंगाजल भी अर्पित कर सकते हैं ऐसा बताया जाता है कि गंगा जल अर्पित करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
  • महाबली हनुमान जी की पूजा के दौरान कमल, केवड़ा और सूर्यमुखी के फूल अर्पित कीजिए।
  • अगर आप महाबली हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करते हैं तो इससे आपके घर में कोई भी परेशानी नहीं आती है और आपके घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है।

उपरोक्त कुछ जरूरी बातें थी जो महाबली हनुमान जी की पूजा के दौरान ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है, अगर आप इन बातों पर गौर करते हैं तो इससे महाबली हनुमान जी आपसे शीघ्र प्रसन्न होंगे और आपकी पूजा का फल आपको तुरंत मिलेगा, महाबली हनुमान जी के आशीर्वाद से आपके जीवन के सभी संकट दूर होंगे और आपकी सभी अधूरी मनोकामनाएं पूरी होंगी, इसके साथ ही आपका घर परिवार भी खुशहाल रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button