अध्यात्म

महालक्ष्मी की कृपा प्राप्ति हेतु करें ये अचूक उपाय, सुख-संपत्ति की होगी प्राप्ति, खुलेगा भाग्य

माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर धन की देवी माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाए उस व्यक्ति के भाग्य खुल जाते हैं उस व्यक्ति को अपने जीवन में कभी भी धन से जुड़ी हुई समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है इसके अलावा व्यक्ति को अपने हर कार्य में सफलता हासिल होती है परंतु सवाल यह आता है कि आखिर धन की देवी माता लक्ष्मी जी को कैसे प्रसन्न किया जाए? दरअसल, हिंदू महीने के अनुसार शुक्ल पक्ष के आखिरी दिन यानी 15वें दिन को पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है पूर्णिमा के दिन आसमान में चंद्रमा पूरा गोल दिखाई देता है शास्त्रों के अनुसार धन की देवी माता लक्ष्मी जी को पूर्णिमा का दिन सबसे अधिक प्रिय होता है अगर किसी व्यक्ति ने पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न कर लिया तो समझिए उसके जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी और माता लक्ष्मी जी की हमेशा आपके ऊपर कृपा बनी रहेगी।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पूर्णिमा के दिन किए जाने वाले ऐसे कुछ खास उपाय बताएं आने वाले हैं जिनको करके आप माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

आइए जानते हैं माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए कौन से करें उपाय

  • शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि हर महीने की पूर्णिमा को सुबह के समय पीपल के पेड़ पर माता लक्ष्मी जी का आगमन होता है यदि इस दिन अपने नित्य कर्मों से निवृत्त होकर जो व्यक्ति पीपल के पेड़ पर कुछ मीठा रखता है, जल अर्पित करता है और धूप दीप और अगरबत्ती से महालक्ष्मी जी की पूजा करता है तो उसके ऊपर धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।

  • आप पूर्णिमा के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष 11 कौड़ियां अर्पित करके उन पर हल्दी से तिलक कीजिए अगले दिन सुबह के समय इन कौड़ियां को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दीजिए इसी प्रकार से हर पूर्णिमा के दिन इन कौड़ियां को अपनी तिजोरी से निकालकर माता लक्ष्मी जी के समक्ष रखिये और उन पर फिर से हल्दी से तिलक कीजिए फिर अगले दिन उन्हें लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दीजिए यदि आप हर पूर्णिमा के दिन यह अचूक उपाय अपनाते हैं तो इससे आपके ऊपर धन की देवी माता लक्ष्मी जी हमेशा प्रसन्न रहेंगीं और आपको अपने जीवन में धन से जुड़ी हुई समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

  • अगर आप हर पूर्णिमा के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी जी के मंदिर में जाकर उनको इत्र और सुगंधित अगरबत्ती अर्पित करते हैं तो इस उपाय से धन की देवी माता लक्ष्मी जी आपके घर में स्थाई रूप से निवास करती हैं आप इत्र और सुगंधित अगरबत्ती अर्पित करते समय धन की देवी माता लक्ष्मी जी से अपने घर में स्थाई रूप से निवास करने की प्रार्थना कीजिए।

  • अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना आए और आपको धन संपत्ति की प्राप्ति हो तो इसके लिए आप अपने घर के मंदिर में श्री यंत्र, कुबेर यंत्र, एकाक्षी नारियल, व्यापार वृद्धि यंत्र, दक्षिणावर्ती शंख जैसी माता लक्ष्मी जी को अति प्रिय वस्तुओं को रखें इन सभी चीजों को अक्षत के ऊपर स्थापित करना चाहिए और हर पूर्णिमा के दिन अक्षत को बदल कर उसकी जगह पर नए अक्षत को रखना चाहिए जो पुराने अक्षत हैं उनको किसी बहते हुए नदी में प्रवाहित कर दीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button